Menu
X
image

गैस की असरदार दवा के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक, व संपूर्ण जानकारी।

मित्रों आप सभी खाने पीने के शौकीन तो अवश्य होंगे और सभी को चटपटा और तेज मसालेदार खाना बहुत पसंद आता है। खासकर कि जब बात बाहर के फास्ट फूड और जंक फूड की चल रही है तो कोई उसे खाने से मना ही नहीं कर पाता।

लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो इस खाने को खा तो लेते हैं लेकिन उनका पाचन तंत्र इतना मजबूत नहीं होता कि वह इस खाने को पचा पाए। जिससे कि उन्हें पेट में गैस हो जाती है और वह काफी परेशान रहते हैं। इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको गैस की रामबाण दवा के बारे में बताने जा रहे हैं। 

गैस की रामबाण दवा – (Panacea For Gas In Hindi)

वैसे तो बाजार में बहुत सी दवाई होती है जो गैस की समस्या को दूर करती है। लेकिन यहां पर हम आपको ओमेप्राज़ोल के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। गैस की दवा के उपयोग को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है। तो आइए सबसे पहले इस दवा के अन्य उपयोगों के बारे जानते है।

Gas-ki-rambaan-dawa

इसके अलावा आप यहां पर khansi ki dava के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

गैस की समस्या के लिए ओमेप्राज़ोल का उपयोग – (Use of Omeprazole for Gas Problem In Hindi)

यह दवाई गैस की दवाई के रूप में इस्तेमाल की जाती है। पेट या फिर पाचन तंत्र से संबंधित कुछ और रोगों के इलाज के लिए यह दवाई इस्तेमाल की जाती है। आइए इसके उन्हीं इस्तेमाल के बारे में जानते हैं। 

Gas-ki-samasya-ke-liye-omeprazole

  • जैसे कि हम पहले ही बता चुके हैं कि यह पेट में एसिड बनने पर उसे कम करने के लिए दी जाती है। 
  • यदि किसी व्यक्ति की अन्नप्रणाली में सूजन आ जाए तो भी वह इस दवाई का इस्तेमाल कर सकता है। 
  • गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज के इलाज के लिए भी इस दवाई का उपयोग लाभकारी साबित होता है।
  • गैस्ट्रिक अल्सर की समस्या में भी इस दवाई को लिया जा सकता है।
  • बहुत बार व्यक्ति के पेट में अतिरिक्त एसिड स्रावित हो जाता ऐसे में इस दवाई को लेकर इस कम किया जा सकता है। 
  • गंभीर इरोसिव एसोफैगिटिस को इस दवाई के इस्तेमाल से कम समय के लिए ठीक किया जा सकता है। 
  • पैथोलॉजिकल हाइपरसेरेटरी कंडीशन में भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
  • यह दवाई इरोसिव एसोफैगिटिस के वक्त भी इस्तेमाल की जाती है।

यह भी पढ़ें: मुंह के छाले की टेबलेट

गैस की समस्या के लिए ओमेप्राज़ोल से होने वाले साइड इफेक्ट्स – (Side Effects of Omeprazole for Gas Problem In Hindi)

इस दवा के सभी उपयोगों को जानने के बाद अब हमारे लिए इस दवा के साइड इफेक्ट्स को जानना भी बहुत जरूरी हो जाता है। 

Gas-ki-samsya-ke-liye-omeprazole-ke-side-effects

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर हाइट बढ़ाने की दवा के बारे में विशेष प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

  • यह दवा कब्ज कर सकती है।
  • इस दवाई के सेवन से दस्त भी लग जाते हैं।
  • मरीज को इस दवाई के सेवन के बाद कमर में दर्द भी होता है।
  • कुछ लोगों को इस दवाई के सेवन के बाद मांसपेशियों में दर्द रहना शुरू हो जाता है।
  • इस दवाई को लेने के बाद कुछ लोगों में पेट के निचले हिस्से में दर्द होने की समस्या पाई गई है। 
  • मरीज को इस दवाई के सेवन से बुखार भी आ जाता है। 
  • इस दवाई के सेवन से भूख कम लगती है।
  • हो सकता है कि इस दवाई के सेवन के बाद आपको सांस लेने में परेशानी होने लगे। 
  • इस दवाई को खाने के बाद चक्कर भी आते है।
  • इस दवाई को खाने के बाद उनींदापन की समस्या भी होती है। 
  • रैशेज भी इस दवाई का दुष्प्रभाव है।
  • इस दवाई के सेवन से गले में खराश होती हैं।
  • ज्वाइंट पेन भी समस्या भी इस दवा का साइड इफेक्ट है।

यह साइड इफेक्ट बहुत ही सामान्य होते हैं और इसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह आपके इस दवाई का कोर्स करने के साथ ही खत्म हो जाते हैं। लेकिन हां यदि यह दवाई को बंद करने के बाद भी खत्म नहीं हो रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले। 

ध्यान दें: सर्दी-जुकाम की एंटीबायोटिक दवा

गैस की समस्या के लिए ओमेप्राज़ोल की खुराक – (Omeprazole Dosage for Gas Problem In Hindi)

यदि आप यह सोच रहे हैं कि आप इन दवा का सेवन कब और कैसे करें। या फिर आप इसकी खुराक को लेकर कन्फ्यूज है। तो यह सभी समस्याएं डॉक्टर हल कर सकता है क्योंकि आपको किसी भी दवाई का सेवन डॉक्टर की सुझाव के अनुसार ही लेना चाहिए। 

Gas-ki-samsya-ke-liye-omeprazole-ki-khurak

आमतौर पर इस दवाई की एक कैप्सूल सुबह को खाली पेट ली जाती है। यहां पर यह जान लेना जरूरी है कि यह खुराक मरीज की आयु को देखते हुए भिन्न होती है। बच्चों में इस दवाई को लेने की खुराक वजन के आधार पर बताई जाती है। 

कभी भी इस दवा को जरूरत से ज्यादा मात्रा में न लें क्योंकि आपको इसके हानिकारक दुष्प्रभाव देखना पड़ सकते हैं। 

कुछ मरीज इसका सेवन रात को करते हैं क्योंकि उन्हें रात में एसिड बनने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे मरीजों को यह सलाह दी जाती है कि वह यदि रात में इसका सेवन करने जा रहे हैं तो वह सोने से एक या दो घंटे पहले ही इसे खा ले। 

आप यहां पर हमारे द्वारा दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

यहां पर यह जानना जरूरी है कि मात्र इस लेख के आधार पर किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन करना ठीक नहीं है। किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन डॉक्टर से सलाह करने के बाद ही करें। क्योंकि हमने यह लेख चिकित्सीय जानकारी के उद्देश्य से नहीं लिखा है।

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital
September 13, 2023

Recently Joined
November 18, 2023
August 16, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.