Menu
X
image

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट (Povidone Iodine Ointment usp) के उपयोग, साइड इफेक्ट्स और संपूर्ण जानकारी

आज के इस लेख में हम आपको पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे इस लेख के माध्यम से आप इस ऑइंटमेंट के उपयोग, साइड इफेक्ट और सावधानी से जुड़ी बहुत सी बातें जान पाएंगे। 

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट के लाभ – Benefits of Povidone Iodine Ointment USP in Hindi

यह एक असाइनमेंट है जिसका इस्तेमाल संक्रमण के दौरान और संक्रमण होने की स्थिति या फिर संक्रमण होने के खतरे के दौरान भी किया जाता है।

Povidone Iodine Ointment ke labh

इसके अलावा जब व्यक्ति की सर्जरी होने वाली होती है तो भी उसकी आंखों को धोने के लिए भी इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा भी इसके बहुत से लाभ है जो हम आपको नीचे विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ेंFramycetin skin cream uses in hindi

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट का इस्तेमाल कब किया जाता है? – When is Povidone Iodine Ointment USP Used in Hindi

आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि इसका उपयोग कब किया जाता है और इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल कौन-कौन व्यक्ति कर सकते हैं। 

Povidone Iodine Ointment ka upyog kab karna chahiye

  • किसी भी प्रकार के बाहरी बैक्टीरियल संक्रमण होने के दौरान डाक्टर इस ऑइंटमेंट को लगाने की सलाह देते हैं।
  • जल जाने पर भी इस ऑइंटमेंट को इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
  • मुंह की बदबू को दूर करने के लिए भी यह ऑइंटमेंट इस्तेमाल किया जाता है।
  • संक्रमण के इलाज के लिए भी यह ऑइंटमेंट इस्तेमाल किया जाता है।
  • शरीर में किसी प्रकार का घाव होने पर भी यह ऑइंटमेंट लगाने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है।

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट के साइड इफेक्ट्स – Side Effects of Povidone Iodine Ointment USP in Hindi

नीचे एक-एक कर हम आपको इसके सभी साइड इफेक्ट्स बताने का प्रयास करेंगे।

Povidone Iodine Ointment ke side effects

  • हो सकता है कि कुछ मामलों में आपको किसी प्रकार की एलर्जी का सामना करना पड़े।
  • शरीर पर लाल चक्कते होना खुजली होना इस ऑइंटमेंट के कुछ साइड इफेक्ट्स में शामिल है।
  • इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करने के बाद होठ या फिर जीभ पर सूजन का सामना भी करना पड़ सकता है। 
  • कुछ स्थितियों में त्वचा पर लालिमा का सामना भी करना पड़ता है।

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट का इस्तेमाल निम्न दवाई के साथ न करें – Do not use Povidone Iodine Ointment USP with the Following Medicines in Hindi

कुछ दवाइयां ऐसी भी है जिनके दौरान इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करना नहीं चाहिए अन्यथा यह हानिकारक दुष्प्रभाव दिखाता है नीचे हम आपको इन्हीं दवाइयां के नाम बताने जा रहे हैं। 

Povidone Iodine Ointment ka istemaal nimn dawaiyon ke sath na karen

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड 3% के साथ इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल न करें।
  • बेंज़ोइन टिंचर के साथ भी इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करने से यह हानिकारक दुष्प्रभाव दिखा सकता है।

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट से सावधानियां – Precautions with Povidone Iodine Ointment USP in Hindi

यदि आप इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं या भविष्य में इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होगी जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

Povidone Iodine Ointment usp se savdhani

  • सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह दवा सिर्फ बाहरी आवरण के लिए है इसे मुंह के माध्यम से नहीं लेना चाहिए। 
  • यदि कोई स्तनपान कराने वाली महिला इस दवा का इस्तेमाल करना चाहती है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।
  • इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को अपनी त्वचा के संवेदनशीलता के बारे में अवश्य बता दें।
  • गर्भवती महिलाओं को भी इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को अपनी गर्भावस्था के बारे में बता देना चाहिए। 
  • याद रहे इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल मात्र त्वचा के बाहरी हिस्से पर ही किया जाना चाहिए मुंह के भीतर, कान के भीतर, नाक के भीतर इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

इसके आलावा आप यहाँ पर clotrimazole cream uses in hindi विशेष प्रकार की जानकरी हासिल कर सकते है

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें – Keep These Things in Mind While Using Povidone Iodine Ointment USP in Hindi

यदि आप इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको कुछ बातों को अपने ध्यान में रखना होगा जिससे कि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े आइए इन्हीं बातों के बारे में हम आपको एक-एक कर बताने का प्रयास करते हैं। 

Povidone Iodine Ointment usp ka upyog karte samay dhyaan rakhen

  • यदि आप किसी चोट पर इसका इस्तेमाल करना चाह रहे हैं और वह चोट बहुत गहरी है मतलब कि आपका घाव  जरूरत से ज्यादा गहरा है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • आप जिस भी हिस्से पर इस ऑइंटमेंट को लगाना चाह रहे हैं पहले उसे अच्छी तरह से धो ले धोने के बाद ही इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करें। 
  • आप चाहे तो इस ऑइंटमेंट को लगाने के बाद घर वाले हिस्से को खुला छोड़ दे या फिर आप इसे बैंडेज से ढक भी सकते हैं।
  • जब भी आप इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करने जाएं तो सबसे पहले इसकी एक्सपायरी डेट अवश्य जान लें।

आप यहाँ पर दवाइयों के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष – Conclusion

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें। यह ऑइंटमेंट बहुत सी समस्याओं से राहत दिलाने के काम आता है इस लेख में हमने आपको इस ऑइंटमेंट से जुड़ी बहुत ही जानकारी देने का प्रयास किया है लेकिन फिर भी यदि आप इस लेख में कुछ और शामिल करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital
September 13, 2023
October 19, 2022

Recently Joined
August 19, 2023
August 17, 2023
October 18, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.