Menu
X
image

नशा उतारने के लिए क्या करें? इन घरेलू नुस्खों से उतारे दारू का नशा

दोस्तों नशा एक ऐसी लत है जो अच्छे से अच्छे इंसान को भी हैवान बना देता है नशे में इंसान वह गलतियां कर बैठता है जिनकी भरपाई वह उम्र भर भी नहीं कर पाता ऐसे में कोई व्यक्ति तो बहुत छोटी उम्र से ही नशा करने लगता है खासकर यदि बात दारू के नशे की जाए तो हर दूसरा व्यक्ति दारू के नशे का आदि है।

दारू का नशा एक ऐसा नशा होता है जो जल्दी से नहीं उतरता है ऐसे में बाजार में दारू का नशा उतारने की दवाई भी मौजूद है लेकिन इस लेख में हम आपको दारू का नशा उतारने के घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसके अलावा हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे भी बताएंगे जिनके माध्यम से आप गंजे का नशा भी उतार सकते हैं। 

दारू का नशा उतारने के उपाय – (Ways to Get Rid of Alcohol Addiction)

आइए सबसे पहले यही जानने का प्रयास करते हैं कि शराब यानी कि दारू के नशे को उतारने के लिए कौन से घरेलू उपाय अपनाए जाने चाहिए।

Daru ka nasha utarne ke upaay

  • नींबू एक बहुत ही अच्छा उपाय साबित हो सकता है जी हां यदि आप दारू के नशे किए हुए व्यक्ति को लेमन टी पिलाते हैं तो इससे उसका नशा उतरने लगेगा नींबू को दारू का नशा उतारने का एक बहुत ही अच्छा स्रोत माना जाता है। क्योंकि नींबू शराब को बहुत जल्दी सोखने का कार्य करता है। 
  • कुछ चिकित्सकों का कहना है कि कुछ फल ऐसे हैं जिनके माध्यम से दारू का नशा आसानी से उतर जाता है इसमें केला और सेब शामिल है। यदि दारू का नशा किया हुआ व्यक्ति केले और सेब का सेवन करता है तो इससे उसका नशा उतरना शुरू हो जाता है।

इसके आलावा आप यहाँ पर हड्डी मजबूत करने के घरेलू उपाय की जानकरी हासिल कर सकते है

इन सामान्य तरीकों से छुड़वाएं शराब का नशा

Inn samanya tarikon se chudwayen daroo ka nasha

  • कुछ डॉक्टर के मुताबिक सेब को खाने से सिर दर्द में भी राहत मिलती है वहीं यदि बनाना शेक को शहद में मिलाकर पिया जाए तो इससे दारू का हैंगओवर कम होना शुरू हो जाता है। क्योंकि शहद में पाए जाने वाला मेटाबॉलिज्म शराब के नशे को उतारने का कार्य करता है।
  • अदरक में भी ऐसे बहुत से गुण पाए जाते हैं जो शराब को पचाने में मदद करते हैं यदि आपने बहुत अधिक शराब का सेवन कर लिया है और आप अपना नशा उतरना चाह रहे हैं तो आपको अदरक खाना चाहिए। जिससे की आपकी बेचैनी भी कम हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: चेहरे पर एलर्जी के घरेलू उपाय

घरेलू नुस्खे से गांजे का नशा कैसे उतारे?

गांजे का नशा बहुत तेज चढ़ता है और इसे करने के बाद व्यक्ति को अपना होश नहीं रहता है गंजे का नशा लोग बहुत छोटी उम्र से ही करने लगते हैं ऐसे में यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आप किन घरेलू नुस्खे को अपनाकर गांजे का नशा उतार सकते हैं तो आज हम आपको इसी विषय पर बताने जा रहे हैं।

Gharelu Nuske Se Gnaje Ka Nasha Kaise Utaren

  • हो सकता है कि आपको यह जानकर हैरानी हो लेकिन यदि आप काली मिर्च के दो-तीन दाने खा लेते हैं तो आपका गांजे का नशा उतरने लगेगा। हालांकि यह इस नशे को बिल्कुल खत्म नहीं करती है लेकिन नशा काफी हद तक कम अवश्य हो जाता है।
  • खट्टा खाद्य पदार्थों में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गांजे के नशे को काफी हद तक कम कर सकते हैं इसीलिए यदि आप में से कोई भी गांजे के नशे को घरेलू नुस्खे से कम करना चाह रहा है तो उसे खट्टी चीज जैसे कि इमली नींबू आदि का सेवन करना चाहिए। 
  • इसके अलावा यदि व्यक्ति को बहुत अधिक गांजे का नशा हो जाए तो उसे सरसों के तेल को गर्म करने के बाद दोनों कानों में दो-दो बूंद डालकर सीधा लेट जाना चाहिए इससे उसका गांजे का नशा उतरना शुरू हो जाएगा। 

इतना ही नहीं बल्कि आप चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय के बारे में जरूरी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं

ये तरीके भी उतार देगें दारू का नशा

Ye Tarike bhi utaar denge daroo ka nasha

  • यदि आपने दारू पी ली है और आपको बहुत ज्यादा हैंगओवर हो रहा है तो आपको हाइड्रेशन की जरूरत है यानी कि आपको बहुत अधिक मात्रा में पानी पीने की जरूरत है ऐसे में आप जितना अधिक पानी पियेंगें आपका नशा उतना कम होगा आप चाहे तो नींबू पानी और नारियल पानी का सेवन भी कर सकते हैं। क्योंकि नारियल पानी में कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो की नशे को काटने का कार्य करते हैं।
  • यदि किसी व्यक्ति को बहुत अधिक दारू का नशा हो रहा है और आप चाहते हैं कि उसका नशा जल्दी से जल्दी उतर जाए तो इसके लिए बहुत बेहतर उपाय होता है कि उसे पेन किलर दी जाए जैसे कि एस्प्रिन की टेबलेट खाने से दारू का नशा बहुत जल्दी उतरना शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं इन टैबलेट को लेने से आपकी थकान भी दूर होने लगेगी और सिर दर्द में भी राहत मिलेगा

आप यहाँ पर दिए गए इन् सभी घरेलू उपायों के बारे विस्तार से जानकरी हासिल कर सकते है।

निष्कर्ष – Conclusion

आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपकी सहायता किया होगा इस लेख के माध्यम से आपको समझ आ गया होगा कि आप कैसे कुछ साधारण से उपाय अपनाकर दारू का नशा उतार सकते हैं और कैसे कुछ घरेलू नुस्खे के माध्यम से गांजे के नशे को भी दूर किया जा सकता है।

यहां पर हम आपको यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस लेख को लिखने का उद्देश्य मात्र सामान्य जानकारी आपको प्रदान करना है हम किसी भी प्रकार के नशे का समर्थन नहीं करते हैं। 

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital
November 30, 2022

Recently Joined
December 23, 2022
July 28, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.