Menu
X
image

गर्मी में होंठ फट जाने पर अपनाएं जाने वाले घरेलू उपाय

गर्मी का मौसम आते ही लोगों को होंठ फटने की समस्या होने लगती है। ऐसा कई कारणों से होता है। लेकिन आज की इस लेख में हम इसके कारणों पर प्रकाश ना डालते हुए होंठ फटने के इलाज के लिए घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। 

गर्मी में होंठ फटने पर क्या करना चाहिए? – (Garmi mein honth phatne par kya karna chahie)

फटे हुए होंठ किसी भी व्यक्ति को अच्छे नहीं लगते हैं एक तो यह देखने में बहुत भद्दे लगते हैं और दूसरा इनसे ब्लीडिंग होती है। साथ ही इनमें दर्द का एहसास भी होता हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति फटे हुए होठों को जल्द से जल्द ठीक करने के उपाय ढूंढ रहा होता है।

garmee mein honth phatane par kya karana chaahie

  • फटे हुए होठों को नारियल की तेल की मदद से सही किया जा सकता है। दरअसल नारियल के तेल में बहुत से औषधीय गुण भी मौजूद होते हैं। साथ ही यह आपके होठों को मॉइश्चराइज करने का कार्य भी करेगा। यदि आपके होंठ बहुत ज्यादा फट रहे हैं और आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आपको अपने होठों पर दिन में दो-तीन बार नारियल के तेल की मसाज करनी चाहिए आपको जल्द ही असर दिखना शुरू हो जाएगा। नारियल का तेल लगाने से होठों पर दो फायदे होंगे एक तो आपकी स्किन स्मूथ होगी और दूसरे आपके होंठ एक्सफोलिएट भी हो जाएंगे। 
  • यदि आपके होंठ बहुत ज्यादा फट गए हैं और ड्राई हो रहे हैं तो आपको रात को सोने से पहले अपनी होठों पर पेट्रोलियम जेली यानी की वेसलीन लगाकर सोना चाहिए। सुबह उठकर देखेंगे कि आपके होंठ पूरे दिन ड्राई नहीं हुए हैं ऐसा आपको रोज रात को करना चाहिए। 

नोट:- क्या आप दुबले पतले शरीर की समस्या के चलते चिंतित और परेशान रहते हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय

फटे होठों को ठीक कर देंगे ये घरेलू उपाय – (Phate hothon ko thik kar denge ye ghareloo upay)

ऊपर हमने जो तरीके बताए हैं उनसे किसी भी व्यक्ति को कोई साइड इफेक्ट होने का खतरा नहीं रहता है। लेकिन यदि फिर भी आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है या आपकी स्किन को खास तौर से किसी वस्तु से एलर्जी है तो आपको नीचे दिए गए तरीके फायदा पहुंचा सकते है।

Phate hothon ko thik kar denge ye ghareloo upay

  • शहद खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है साथ ही यह शरीर के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। लेकिन आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि शहद का इस्तेमाल फटे हुए होठों को सही करने के साथ ही होठों को सुंदर और गुलाबी बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। जी हां शहद होठों को नेचुरल रूप से गुलाबी करने का कार्य करता है इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना है रात को सोने से पहले अपने होठों पर शहद को लगाकर सो जाना है आपको कुछ ही दिनों में अच्छा असर दिखेगा। 
  • यदि आप अपने फटे हुए होठों की परेशानी दूर करना चाहते हैं तो आप दूध की मलाई से अपने होठों की मसाज भी कर सकते हैं। क्योंकि दूध की मलाई लगाने से फटे हुए हो तो ठीक होते ही है साथ ही होंठ बहुत ज्यादा सॉफ्ट भी बन जाते हैं। यदि आप इस वाले उपाय का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको रोज रात को सोने से पहले अपने होठों पर दूध की मलाई की मसाज कर सोना है आपको 2 से 3 दिन में ही फटे हुए होठों से निजात मिलनी शुरू हो जाएगी। 

महत्वपूर्ण जानकारी:- कैल्शियम बढ़ाने के घरेलू उपाय

फटे हुए होठों पर लगाएं ये चीजें, तुरंत मिलेगी राहत – (Apply these things on chapped lips you will get immediate relief)

यदि आपके होंठ फट रहे हैं और दिन पर दिन ड्राई होते जा रहे हैं और आप बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं तो ऐसे में आपको अपने फटे हुए होठों पर चुकंदर का रस लगा लेना चाहिए।

Phate hothon par lagayen yeh cheejen turant milegi raahat

इससे आपके होंठ नेचुरल रूप से पिंक भी हो जाएंगे और यदि आप चुकंदर के रस में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाते हैं तो आपको होंठों की ड्राइनेस से भी छुटकारा मिल जाएगा।

फटे हुए होठों के लिए गुलाब जल भी फायदेमंद साबित हो सकता है आपको थोड़े से दूध में गुलाब जल को मिलाकर अपने होठों पर कॉटन की मदद से लगाने के बाद इन्हें 10-15 मिनट तक रखने के बाद इसे धो देना है। ऐसा करने से आपके होंठ मुलायम तो होंगे ही साथ ही आपके होठों की ड्राइनेस भी दूर हो जाएगी। 

इसके साथ-साथ आप यहां पर चेहरे पर सूजन के घरेलू उपाय के बारे में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

फटे हुए होठों को ठीक करने के घरेलू उपचार – (Home remedies to heal chapped lips)

एलोवेरा के फायदे शायद मनुष्य के हर शरीर के हर हिस्से पर ही होते होंगे। एलोवेरा बहुत ही ज्यादा असरदार चीज होती है। लेकिन बहुत कम लोग इसके फायदे होठों पर जानते होंगे यदि आपके होंठ फट रहे हैं तो आपको एक ताजी नारियल की पत्ती लेकर इसका गूदा निकाल लेना है और इस गुदे को लगभग 2 घंटे फ्रिज में रख देना है।

Home remedies to heal chapped lips

जिससे कि यह अच्छे से ठंडा हो जाए और इस ठंडी ठंडी जेल को अब अपने होठों पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक रखिए। 10 से 15 मिनट के बाद इसे धो दीजिए आपको असर दिखेगा।

आप यहां पर दिए इन सभी घरेलू उपचारों के बारे में उच्चतम स्तर की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

बहुत बार व्यक्ति के होंठ इसलिए भी फट जाते हैं क्योंकि वह बहुत ज्यादा गर्म दवाइयां का सेवन कर रहा होता है। इसीलिए हमने आपको जो घरेलू उपाय बताए हैं वह आम गर्मी पर फटे हुए होंठों के लिए कारगर साबित होंगे।

लेकिन यदि आपको किसी बीमारी या फिर किसी दवाई की रिएक्शन की वजह से होंठ फट रहे हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए। 

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital
September 20, 2023

Recently Joined
November 21, 2022
June 22, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.