Menu
X
image

पैरालिसिस होने का मुख्य कारण क्या है? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी

आजकल पैरालिसिस होने के मामले बहुत ज्यादा सामने आने लगे हैं आपने भी अपने आसपास कुछ लोग तो ऐसे देखे ही होंगे जिन्हें पैरालिसिस अटैक आया हो।  लेकिन क्या आप इसके वास्तविक कारण के बारे में जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि यह क्यों होता है? यदि नहीं तो आइए आज के इस लेख में हम आपको बताते हैं कि पैरालिसिस होने के मुख्य कारण कौन-कौन से हैं।

पैरालिसिस क्या होता है?  (What is paralysis?)

पैरालिसिस क्या होता है

इसके अलावा आप यहां पर एड़ी के दर्द का पक्का इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

पैरालिसिस को एक वायु रोग के रूप में जाना जाता है इसके कई अन्य नाम भी है इसमें मांसपेशियों के कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती है और व्यक्ति कई शरीर का कोई अंग कार्य करना बंद कर देता है। वह ना तो उठता है और न हीं चलता है एक तरह से वह सुन्न हो जाता है क्योंकि पैरालिसिस के दौरान खराब हुए अंग में आपको किसी प्रकार का दर्द का एहसास नहीं होता है। 

किन कारणों से होता है पैरालिसिस (What causes paralysis?)

किन कारणों से होता है पैरालिसिस

इसके अलावा आप यहां पर कार्पल टनल सिंड्रोम कैसे होता है के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

नीचे हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिनके कारण व्यक्ति को पैरालिसिस का अटैक पड़ सकता है। 

* यदि किसी व्यक्ति को बहुत गहरा आघात लगता है तो ऐसी स्थिति में भी उसे पैरालिसिस यानी कि लकवा होने की संभावना बढ़ जाती है।

* गुलियान बैरे सिंड्रोम के दौरान भी लकवा मारने की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है।

* हाइपोकैलिमिया नामक बीमारी में भी आपको पैरालिसिस होने की संभावना ज्यादा हो जाती हैं।

* बोटुलिज़्म की बीमारी होने पर भी लकवा होने की संभावना ज्यादा रहती है।

* पोलियो की बीमारी में भी व्यक्ति को लकवा मारने का चांसेस बना रहता है।

* गियान बारे सिंड्रोम के दौरान भी पैरालिसिस अटैक पड़ने का खतरा बना रहता है।

* हार्ट स्ट्रोक के दौरान भी पैरालिसिस अटैक पड़ सकता है।

* यदि किसी व्यक्ति को रीढ़ की हड्डी में चोट लग जाती है तो इसके बहुत ज्यादा संभावना है कि उसे पैरालिसिस अटैक पड़ेगा। 

पैरालिसिस से किस प्रकार बचा जा सकता है? (How can paralysis be avoided?)

पैरालिसिस से किस प्रकार बचा जा सकता है

यह भी पढ़ेंकमर दर्द के ईलाज की दवा

अब तक हम आपको इसके बारे में बहुत सी जानकारी दे चुके हैं अब यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आप इससे किस प्रकार से बच सकते हैं तो आइए हम आपको कुछ तरीके बताते हैं जिनको फॉलो कर आप पैरालिसिस से बच सकते हैं। 

* जब भी आप सोए या फिर लेटे आपको दो या तीन घंटे के भीतर अपनी अवस्थाएं बदलते रहना चाहिए आपको ज्यादा लंबे समय तक एक ही अवस्था में आराम नहीं करना चाहिए इसीलिए सोते वक्त हमेशा करवट लेते रहे। 

* बहुत बार व्यक्ति जल्दी-जल्दी में अपना ध्यान रखना ही भूल जाता है जिससे कि वह गिर जाता है और उसे कोई ऐसी चोट लग जाती है या फिर कोई ऐसी ठोकर लग जाती है जिससे कि उसे पैरालिसिस हो जाता है इसीलिए सीढ़ियों से उतरते वक्त भारी समान उठते वक्त हमेशा अपना बहुत अधिक ध्यान रखें। 

* व्यायाम और एक्सरसाइज करने से व्यक्ति का शरीर लचीला बनता है जिससे कि उसे पैरालिसिस होने के खतरे में थोड़ी निजात मिल जाती है इसीलिए व्यायाम और एक्सरसाइज करना कभी भी ना भूलें।

पैरालिसिस के उपचार कौन कौन से हैं? (What are the treatments for paralysis?)

पैरालिसिस के उपचार कौन कौन से हैं?

इसके अलावा आप यहां पर हर्निया रोग क्या है के उपचार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नीचे हम आपको पैरालिसिस रोग के उपचारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि यदि आपके आसपास कोई पैरालिसिस से जूझ रहा हो तो आप उसकी मदद कर सकें।

* जब व्यक्ति को पैरालिसिस होता है तो उसे चलने फिरने में काफी दिक्कत होती है इसीलिए आप व्हीलचेयर आदि का इस्तेमाल करना शुरू कर दे जिससे कि उसको चलने फिरने में दिक्कत ना हो। 

* आप थेरेपी का सहारा भी ले सकते हैं लेकिन याद रहे की थेरेपी हमेशा पेशेवर थैरेपिस्ट से ही लेनी चाहिए थेरेपी बहुत से प्रकार की होती है इसीलिए पेशेवर थैरेपिस्ट आपकी स्थिति को देखकर हो देखते हुए आपको सही थेरेपी बता सकता है।

यह भी पढ़ेंMole removal cost in India

* बहुत कम मामले ऐसे होते हैं जिनमें लकवा मारने पर सर्जरी की जरूरत होती हैं यदि आपके मामले में सर्जरी की जरूरत है तो तुरंत सर्जरी करवा लें। कुछ मामले ऐसे होते हैं जिनमें व्यक्ति के शरीर के किसी अंग को भी बदलना पड़ जाता हैं।

नोट: यहां पर हम आपके बिना किसी असमंजस में रखते हुए यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि बहुत कम मामले ही ऐसे होते हैं जिनमें पैरालिसिस का इलाज संभव होता है इसीलिए समय रहते डॉक्टर को दिखा लेना बहुत जरूरी है। 

शायद आपको इन सभी विषयों के बारे में पढ़कर बेहतर तथा उच्चतम स्तर की जानकारी प्राप्त हो सके।

निष्कर्ष – (Conclusion)

आशा करते हैं कि आपको इस लेख से यह समझ आ गया होगा कि आप किन-किन कारणवश पैरालिसिस के अटैक के शिकार बन सकते हैं और अब आप अपनी रक्षा करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार होंगे। यदि आप इस लेख में कुछ और शामिल करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से बता सकते हैं साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होगा।

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital

Recently Joined
August 17, 2023
September 28, 2023
September 26, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.