Menu
X
image

स्किन कैंसर कैसे दिखते हैं? त्वचा कैंसर के कारण लक्षण व उपाय

कैंसर यह एक ऐसा शब्द है जिसका नाम सुनते ही लोग डर से कांपने लगते हैं। हालांकि यह शब्द अब आप आए दिन कहीं ना कहीं सुनते ही रहते होंगे। क्योंकि कैंसर एक बहुत ही आम और लाइलाज बीमारी बन चुकी है। हालांकि कैंसर का इलाज तब संभव है जब इसे शुरुआती स्टेज पर ही पकड़ लिया जाए।

लेकिन शुरुआती स्टेज पर इसे पकड़ना बहुत मुश्किल होता है। अब कैंसर के नए-नए प्रकार आ गए हैं और सभी के लक्षण अलग-अलग हैं। इसीलिए आज का यह लेख हम विशेष रूप से त्वचा कैंसर पर लेकर आए हैं।

त्वचा का कैंसर क्या है? – (What is skin cancer)

यह बहुत ही गंभीर और चिंता का विषय है। यदि आपको यह पाया जाता है तो आपकी सर्वाइकल साइकिल लगभग 5 वर्ष की होगी।  यह कैंसर के सबसे आम प्रकारों में से एक माना जाता है।

त्वचा-का-कैंसर-क्या-है_

इस कैंसर के कई रूप है। सदैव याद रखें की आपको सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचकर रहना है क्योंकि आज का सनबर्न कल त्वचा कैंसर का रूप ले सकता है।

इसके अलावा आप यहां पर कैंसर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे की कैंसर कितने दिन में फैलता है

त्वचा के कैंसर के लक्षण – (Skin cancer symptoms)

नीचे हम आपको स्किन कैंसर की शुरुआती लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आपको इनमें से कुछ भी महसूस हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह ले और स्किन की जांच करवाएं। 

त्वचा-के-कैंसर-के-लक्षण

  • यदि आपकी स्किन पर कोई घाव हो गया है और वह काफी लंबे समय से बना हुआ है तथा ठीक होने का नाम नहीं ले रहा तो यह स्किन कैंसर का एक लक्षण हो सकता है 
  • बहुत बार स्किन कैंसर आपके शरीर पर लाल तिल के रूप में भी उभर आता है। 
  • यदि आपकी शरीर पर गांठे उभर रही है।
  • बहुत बार व्यक्ति के शरीर पर ऐसे धब्बे दिखाई देते हैं जो पपड़ीदार हो इसका मतलब भी स्किन कैंसर ही होता है। 
  • बहुत बार व्यक्ति के सिर और गर्दन पर पीले रंग के गांठे दिखाई देने लगती है जो स्किन कैंसर का एक लक्षण है। 
  • यदि आपके शरीर पर कोई तिल है और धीरे-धीरे उसके रंग में बदलाव आ रहा है तो यह भी स्किन कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: ट्यूमर क्या होता है

त्वचा के कैंसर के कारण – (Causes of skin cancer)

त्वचा का कैंसर मुख्य रूप से दो कारणों से होता है। अब आप सोचेंगे कि सब कभी ना कभी तो सूर्य की चपेट में आते ही हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सभी को स्किन कैंसर हो। हमने आपको इसकी लक्षणों के बारे में ऊपर बताया है यदि आपको उनमें से कोई लक्षण दिखाई दे तो संभव है आपको स्किन कैंसर हो सकता है।

त्वचा-के-कैंसर-के-कारण

  • सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों के कारण
  • या फिर यदि व्यक्ति बहुत ज्यादा यूवी टैनिंग बेड का इस्तेमाल कर ले तो। 

नोट – इसके अलावा यदि आप हर्निया की समस्या से ग्रसित है तो आप यहां पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके हर्निया रोग क्या है के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं।

त्वचा के कैंसर का इलाज – (Skin Cancer Treatment)

यदि इस कैंसर को सही समय पर पकड़ लिया जाए तो डॉक्टर इसका पूर्णतः इलाज कर सकते हैं। 

त्वचा-के-कैंसर-का-इलाज

  • पीडीटी एक ऐसी इलाज प्रणाली है जिसमें डॉक्टर कैंसर को खत्म करने के लिए एक प्रकार के प्रकाश और एक प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करते हैं।
  • एक ऐसा इलाज़ प्रणाली भी है जिसमें कैंसर की कोशिकाओं को खत्म करने के लिए व्यक्ति की शरीर की प्रतिरक्षा का ही इस्तेमाल किया जाता है। इसे इम्यूनोथेरेपी के नाम से जाना जाता है।
  • एक प्रणाली ऐसी है जिसमें की कुछ करने का इस्तेमाल करके कैंसर के टिशु को समाप्त कर दिया जाता है।

इनके अलावा और भी ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनके माध्यम से कैंसर का इलाज किया जाता है लेकिन कौन से मरीज पर कैंसर का कौन सा इलाज करना है यह पूरी तरह से उनकी स्थिति पर ही निर्भर करता है।

इसके साथ-साथ आप यहां पर तुरंत बीपी कम करने के उपाय के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

त्वचा के कैंसर से बचाव के तरीके – (Ways to prevent skin cancer)

ऐसे बहुत से सामान्य तरीके हैं जिनसे त्वचा के कैंसर से बचा जा सकता है।

Tvcha cancer se bachav ke tarike

  • जब भी आप धूप में जाएं तो ऐसे कपड़े पहने जो आपको पूरी तरह ढक सके। आप काले चश्मे और टोपी आदि का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • यदि संभव हो तो दोपहर को धूप में न जाएं।
  • सनस्क्रीन का उपयोग करें।
  • यदि आप सनस्क्रीन लगाकर धूप में गए हैं और आपको पसीना आ गया है तो आप दोबारा से सनस्क्रीन लगाएं।
  • जब आप घर से निकलने वाले हो उससे आधे घंटे पहले अपने शरीर और ऐसे अंगों पर सनस्क्रीन लगा ले जो धूप की चपेट में आने वाले हैं।
  • जितना अधिक हो सके यूवी टैनिंग बेड का इस्तेमाल कम करें।
  • अपना अधिकतर समय छाया में ही व्यतीत करें।

इसके अलावा आप यहां पर दिए हुए इन सभी विषयों के बारे में उपयोगी तथा महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

इस लेख में हमने आपको त्वचा के कैंसर से जुड़ी सभी जानकारी दी। उम्मीद है कि आपको त्वचा के कैंसर के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी इसीलिए जितना संभव हो सके समय-समय पर अपनी त्वचा की जांच करते रहें और डॉक्टर से भी इसकी जांच करवाते रहें।

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital

Recently Joined
June 6, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.