Menu
X
image

कब और कैसे फैलता है कैंसर जानिए कैंसर के बेहतर इलाज की जानकारियां

आज मानव शरीर को विभिन्न बीमारियों ने घेर लिया गया है। इसका एक कारण आज का लाइफस्टाइल भी है जो दिन प्रतिदिन बिगड़ता ही जा रहा है। कई बीमारियां तो ऐसी है जिनका इलाज आज तक नहीं मिल पाया है।

वैज्ञानिकों के लगातार प्रयास के बाद भी इन बीमारियों का इलाज खोज पाना संभव नहीं हो पाया है।  ऐसी ही एक खतरनाक बीमारी कैंसर है जिसका नाम सुनने भर से ही व्यक्ति की रूह काप जाती है।

आज का यह लेख विशेष रूप से कैंसर और उसके पनपने के कारणों पर ही लिखा गया है। तो आइए शुरू करते हैं आज का यह लेख। 

कैंसर क्या है – (What is cancer In Hindi)

कुछ लोग तो कैंसर को सिर्फ इतना ही जानते हैं कि यह विश्व में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। दरअसल यह मानव शरीर में हो रही ऐसी स्थिति है जिसमें उसके अंग असामान्य रूप से बढ़ने लगते हैं और उस बढ़े हुए अंग गांठ का रूप ले लेते है तो ट्यूमर कहलाते है।

कैंसर-क्या-है

यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि सभी ट्यूमर कैंसर का रूप नहीं लेते।

कैंसर के फैलने के मुख्य कारण – (Main Reasons For The Spread of Cancer In Hindi)

मानव शरीर में कैंसर फैलने के तीन मुख्य कारण है।

कैंसर-के-फैलने-के-मुख्य-कारण

  • पहला कैंसर फैलने का कारण ट्यूमर के शुरुआती स्टेज में ट्यूमर का आसपास के टिश्यूज और अंगों में फैल जाना। इस कारण को डायरेक्ट एक्सटेंशन या इनवेंजन कहा जाता है। 
  • दूसरे कारण में कैंसर की कोशिकाएं टूट टूट कर शरीर के दूसरे अंगों में जाने लगती है। इसका नाम लिम्फेटिक सिस्टम है  (जो की शरीर के अंगों और टिशु का समूह है, बीमारियों और रोगों से लड़ने के लिए कोशिकाओं का निर्माण करता है और इन्हें संजोकर रखने में मदद करता है) 
  • इस बात से बहुत ही कम लोग बाकी होंगे कि रक्त के माध्यम से भी कैंसर फैल सकता है। रक्त के माध्यम से कैंसर फैलने की कारण को हीमेटोजिनस स्प्रैड के नाम से जाना जाता है। जब कैंसर की कोशिकाएं टूट कर रक्त के माध्यम से बहकर दूसरे शरीर के अंगों में आने लगती है तो कैंसर फैलने लगता है। 

नोट – इसके साथ-साथ आप यहां पर हर्निया रोग क्या है अथवा हर्निया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

कैंसर फैलने में लगने वाला समय – (Time Taken For Cancer to Spread In Hindi)

हालांकि इस बात के बारे में अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता कि कैंसर को फैलने में कितना समय लगता है क्योंकि कैंसर कई प्रकार के होते हैं और इनका फैलना कैंसर के प्रकार पर ही निर्भर करता है। 

कैंसर-फैलने-में-लगने-वाला-समय

बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि कैंसर को फैलने में कितना समय लगता है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैंसर कितने समय में फैल जाता है।

मुंह के कैंसर को फैलने में 6 महीने से 2 साल तक लग सकते हैं।

शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कैंसर अलग-अलग तरीकों से फैलता है और इसे फैलने में अलग-अलग समय लगता हैं। कुछ लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली पर भी निर्भर करता है कि उनके शरीर में कैंसर कितने समय में फैल रहा है।

इसके अलावा यदि आप पथरी जैसे भयानक तथा असहनीय दर्द से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपको पथरी तोड़ने की दवा के बारे में बताएंगे।

कैंसर के शुरुआती लक्षण – (Early Symptoms of Cancer In Hindi)

हम आपको कैंसर के कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका आभास होते ही आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह से कैंसर की जांच करा लेनी चाहिए।

इसके साथ साथ हम आपको पुरुषों के लिए एचआईवी लक्षण के बारे में भी उपयोगी जानकारियां जानने की सलाह देंगे।

कैंसर-के-शुरुआती-लक्षण

  • यदि आपको बुखार की समस्या लगातार बनी हुई है।
  • यदि आपके वजन पर तेजी से कमीआने लगी है। 
  • यदि खांसते वक्त आपके मुंह से खून आ रहा है।
  • यदि आपको भूख लगना कम हो गया है।
  • यदि आपकी हड्डियों में दर्द है।
  • शरीर के रंग और बनावट में अचानक से बदलाव आना।
  • बिना कुछ किए भी थका थका लगना भी कैंसर का एक कारण हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: सीने में दर्द के कारण महिलाओं में

कैंसर से बचाव के तरीके – (Ways to Prevent Cancer In Hindi)

वैसे तो कैंसर से बचने का कोई तरीका नहीं है लेकिन फिर भी यदि अपना लाइफस्टाइल सुधार लिया जाए तो शायद इसके बाद भी जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है।

वहीं दूसरी ओर यदि कैंसर को इसके शुरुआती चरण में ही पकड़ लिया जाए तो इसका इलाज संभव है और इसे फैलने से भी रोका जा सकता है। कई मामलों में तो यह पूरी तरह से ठीक भी हो जाता है।

कैंसर-से-बचाव-के-तरीके

  • जो व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है उसे ठीक मात्रा में अनार का सेवन करना चाहिए। 
  • टमाटर, अदरक, नींबू, ब्रोकली जैसे फल सब्जियां अपने आहार में शामिल करें। 
  • धूम्रपान से दूरी बनाकर रखें। सिगरेट और बीड़ी आदि का सेवन करने से मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही इससे फेफड़े भी खराब हो जाते हैं इसलिए इनका सेवन न करें।
  • मसाला, गुटका, शराब, सुपारी, पान और तंबाकू का सेवन बिलकुल न करें।
  • आप अपने वजन को नियंत्रित रखे। याद रहें व्यक्ति का वजन न तो बहुत अधिक कम होना चाहिए और न ही ज्यादा। याद रहें ज्यादा वजन कई बीमारियों को जन्म देता है।
  • अधिकतर लोगों को कैंसर से बचने के लिए यह सलाह दी जाती है कि वह नियमित रूप से व्यायाम करें।
  • कैंसर से बचने के लिए जरूरी है कि आप जितना हो सके उतना नियमित और सामान्य जीवन व्यतीत करें।
  • यदि आप कैंसर से बचाव चाहते है तो आपको बहुत सामान्य जीवन जीना चाहिए आपको संतुलित आहार खाना चाहिए। पौष्टिक भोजन का सेवन करें। फल और हरी सब्जियों का सेवन करें। लाल मांस का सेवन करना चाहिए। 
  • त्वचा के कैंसर से बचने के लिए जरूरी होता है कि अपनी स्किन की केयर की जाए जब भी आप धूप में जाए तो अपनी तो अपनी त्वचा को ढक कर निकले।
  • कुछ जांचे ऐसी भी होती है जिनके माध्यम से कैंसर की रोकथाम की जाती है। इसीलिए नियमित रूप से यह जांचे करवा। कुछ टीके ऐसे भी है जो कैंसर को नहीं होने देते इन टीकों को भी लगवा ले। 
  • कैंसर से बचने के लिए हफ्ते में 5 दिन कम से कम 30 मिनट के लिए एक्सरसाइज अवश्य करनी चाहिए। जिससे कि आपका शरीर सक्रिय रहे। क्योंकि हमारे हृदय को ठीक से कार्य करने के लिए गतिविधि करने की आवश्यकता होती है जब हमारा हृदय ठीक से कार्य करता है तो हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अच्छी हो जाती है। 

हम चाहते हैं कि आप हमारे द्वारा नीचे दिए हुए इन सभी विषयों के बारे में बेहतर तथा उपयोगी जानकारियां अर्जित करें।

निष्कर्ष – (Conclusion)

याद रहे कैंसर एक बहुत घातक बीमारी है। कैंसर के कुछ प्रकार है जिनमें वह बहुत तेजी से फैलता है और कुछ प्रकार है जिनमें वह धीरे-धीरे फैलता है लेकिन दोनों ही प्रकार के कैंसर बहुत घातक होते हैं। दुनिया में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण बन चुका कैंसर दिन प्रतिदिन कई लोगों में पाया जा रहा है।

ऐसे में जरूरी है कि कैंसर की शुरुआती लक्षणों का पता चलते ही आप तुरंत डॉक्टर से सलाह ले। इसके अलावा भी डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है क्योंकि कैंसर की सही पहचान डॉक्टर ही कर सकता है।

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital

Recently Joined
September 25, 2023
September 26, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.