Menu
X
image

एजीथ्रोमाइसिन टैबलेट (Azithromycin 500mg Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको Azithromycin 500 mg Tablet क्या हैं , इस टॅबलेट का क्या उपयोग हैं , यह दवाई लेने के लाभ , इस दवाई के नुकसान और यह दवाई कब और कैसे लेनी चाहिए इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं ।

यह टैबलेट डाॅक्टर द्वारा कान का संक्रमण, निमोनिया, फेफड़ों में संक्रमण, और टाॅन्सिल इन बीमारियों के लिए दी जाती हैं । बीमार व्यक्ती की आयु, लिंग, बीमारी का प्रकार यह सब देखकर डाॅक्टर मरीज को दवा कितनी मात्रा में लेनी चाहिए इसकी सलाह देते हैं ।

tablet uses in hindi

यह टॅबलेट संक्रमण निर्माण करने वाले बैक्टेरिया को खत्म करने में मदद करती हैं । Azithromycin 500 mg Tablet क्या हैं , इस टॅबलेट का लाभ, इस टॅबलेट का क्या उपयोग हैं , इस टॅबलेट के नुकसान ,यह टॅबलेट कैसे और कब लें इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े ।

Azithromycin 500mg Tablet

एजीथ्रोमाइसिन 500mg टैबलेट

Azithromycin 500 mg Tablet Uses in Hindi – एजीथ्रोमाइसिन के उपयोग

Azithromycin 500 mg Tablet, इस टॅबलेट का उपयोग कान का संक्रमण , निमोनिया , फेफड़ों में संक्रमण , और टाॅन्सिल इन बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है । यह टॅबलेट संक्रमण का निर्माण करने वाली बैक्टेरिया को खत्म करने में मदद करती हैं ।

इसके अलावा आप यहां पर पथरी जैसे भयानक दर्द से छुटकारा पाने हेतु Drotin m Tablet Uses in Hindi में बहुमूल्य जानकारियों के बारे में विस्तार पूर्वक पढ़ सकते हैं ।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

हालांकि azithromycin 500mg tablet अपने आप में ही एक कारगर दवाई है जो कि बहुत ही प्रभावशाली है और अपना असर तुरंत दिखाती है।हम आपको यह बात बता देना चाहते हैं कि यह डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवाई है।

इसीलिए आपको यह कहीं पर भी बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं मिलेगी। साथ ही इसका उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के करना उचित भी नहीं होगा। क्योंकि डॉक्टर इसका उपयोग करने की सलाह मरीज की स्थिति और आयु को देख कर देते हैं।

इसके साथ साथ हम आपको यह सलाह भी देंगे कि आप मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के बारे में भी यहां पर जरूर पढ़ें

Azithromycin 500 mg Tablet Dosage in Hindi – एजीथ्रोमाइसिन कब और कैसे लेनी चाहिए

हम आपको यह भी बता दें कि अपने आप इस दवाई का प्रयोग ना करें। इस दवाई को लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

tablet dose in hindi

  • Azithromycin 500 mg Tablet लेने से पहले डाॅक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकी यह टैबलेट किस मात्रा में लेनी चाहिए यह डाॅक्टर बीमार व्यक्ती की आयु, लिंग, बीमारी का प्रकार यह सब देखकर लेने की सलाह देते हैं।
  • यह टॅबलेट लेने से पहले एक ग्लास पानी आपके पास रख लें। इसके बाद टॅबलेट अपने मुंह में डाल दें अब पानी के साथ निगल लें।
  • यह टॅबलेट लेते समय इसको तोड़े या काटे नहीं और इस टॅबलेट को चबाना भी नहीं चाहिए।
  • अगर आपको जल्दी ठीक होना हैं और जल्दी इस टॅबलेट के अच्छे परिणाम देखने हैं तो टॅबलेट लेने का समय निर्धारित कर लें और उसी समय पर यह टॅबलेट लें।
  • इस बात का जरुर ध्यान रखें की आपको डाॅक्टर ने जिस मात्रा में यह टॅबलेट लेने को कहां हैं उसी मात्रा में टॅबलेट लें।
  • डाॅक्टर ने बताई हुइ मात्रा से ज्यादा मात्रा में टॅबलेट लेना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
  • आपको डाॅक्टर ने जितने दिन तक यह टॅबलेट लेने को कहां हैं उतने दिन तक ही यह टॅबलेट लें।

नोट:- किसी भी प्रकार के दर्द में असरदार व प्रभावशाली दवाई जीरोडोल एसपी टेबलेट है जो कि हर प्रकार के दर्द पर काम करती है। इसकी जानकारी यहां पर क्लिक कर कर अवश्य लें।

Azithromycin 500 mg Tablet Side Effects in Hindi – एजीथ्रोमाइसिन के नुकसान:

मरीज को Azithromycin 500 mg टॅबलेट के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं । इस टॅबलेट से कुछ मरिजों के शरीर पर दुष्परिणाम या साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं ।

fayde aur nuksaan in hindi

यह टॅबलेट लेने से कैसे कैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं इसके बारे में हम आपको अब जानकारी देते हैं ।

  • सांस लेने में परेशानी
  • पेट के ऊपर के हिस्से में दर्द
  • चक्कर आना
  • दिल की धड़कन तेज या धीमी होना
  • पतली या खुनी दस्त
  • जीभ में सुजन आना
  • चेहरे पर सुजन
  • बुखार
  • आंखों में जलन
  • थकान‌
  • अनिद्रा
  • खुजली
  • स्वाद में कमी लगना
  • गंध‌ कम आना
  • योनी में खुजली होना या योनी से डिस्चार्ज होना

अगर Azithromycin 500 mg Tablet लेने से आपके शरीर पर इस तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द डाॅक्टर की सलाह लेनी चाहिए ।

चूकि प्लानमाईमेडिकल.कॉम अपने आप में ही दवाओं के ज्ञान का बहुत ही बड़ा संग्रह है जहां पर आप किसी भी प्रकार की दवा, डॉक्टर, हॉस्पिटल, ट्रीटमेंट व अपने स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं

Azithromycin 500 mg Tablet Precautions in Hindi – एजीथ्रोमाइसिन का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

Let us know about azithromycin 500 tablet precautions in Hindi – एजीथ्रोमाइसिन के इस्तेमाल करने से पहले इन सावधानियों पर धयान दें:

precautions in hindi

  • अगर आप प्रेग्नेंट हैं या स्तनपान कर रही हैं तो आपको यह टॅबलेट लेने से पहले डाॅक्टर की सलाह लेनी चाहिए । क्योंकी यह टॅबलेट लेने से आपके बच्चे पर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं ।
  • अगर आपको किसी रसायन से एलर्जी हैं तो डाॅक्टर को जरूर बताएं ।
  • अगर आप कोई हर्बल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह डाॅक्टर को बता दें ।
  • अगर आपके शरीर में और कोई बीमारी हैं या आपको आपके शरीर में और कोई लक्षण देखने को मिल रहे हैं तो यह भी डाॅक्टर को बताएं।

हम आप को यह सलाह देंगे कि आप यह भी अवश्य पढ़ें:- atorvastatin tablet uses in hindi

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टैबलेट के इस्तेमाल – Uses of Azithromycin 500 Tablet In Hindi

इस दवा के इस्तेमाल करने से पहले इस दवा के बारे में दी हुई जानकारी के बारे में पढ़ना आवश्यक है इस्तेमाल से जुड़ी सभी प्रकार की सूचनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है।

Azithromycin-500-Tablet-istemaal-ka-tarika

  • इस दवा का उपयोग निमोनिया के समय में किया जाता है। निमोनिया में मुख्य रूप से फेफड़ों में इंफेक्शन होता है जिसके दौरान डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह देते हैं। 
  • जब व्यक्ति की सांस की नली में इन्फेक्शन हो जाता है तो भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
  • त्वचा में हुए संक्रमण के इलाज के लिए भी यह दवा लाभकारी है।
  • कंजक्टीवाइटिस जिसे आप बोलचाल की भाषा में आंख आना कहा जाता है के इलाज के दौरान भी यह दवा दी जाती है। 
  • यदि किसी व्यक्ति को टॉन्सिल हुए हो तो वह भी इस दवा का उपयोग कर सकता है।
  • साइनस के इलाज में भी यह दवा लाभकारी है।
  • नाक और गले के इंफेक्शन में भी इस दवाई का इस्तेमाल लाभकारी साबित होता है। 
  • टोक्सोप्लाज़मोसिज़ यानी की गर्भवती महिला को बिल्लियों से होने वाले संक्रमण के लिए इस दवा को उपयोग करना चाहिए।
  • टाइफाइड के इलाज के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जाता है। टाइफाइड में तेज बुखार होता है जिसके लिए यह दावा बहुत लाभकारी साबित होती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को कान में इंफेक्शन हुआ है तो डॉक्टर उसे इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं।
  • किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • नरम ऊतकों में हुए बैक्टिरियल संक्रमण के इलाज के लिए भी इस दवा का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। 

आपको यह पढ़ने में भी ज्ञान मिलेगा:: tadalafil tablet uses in hindi

एज़िथ्रोमाइसिन टैबलेट के विकल्प – (Alternatives to Azithromycin Tablets In Hindi)

बाजार में इस टैबलेट के कुछ विकल्प भी मौजूद है। यदि यह दवाई बाजार में मौजूद नहीं होती तो आप इन विकल्पों का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं।

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

हम आपको इस टैबलेट के सभी विकल्पों की सूची देने जा रहे हैं इनमें से कुछ विकल्प इस दवाई के मुकाबले सस्ते हैं तो कुछ महंगे भी है। 

  • अज़िथ्रल (एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा निर्मित है)
  • अज़ी (सिप्ला लिमिटेड द्वारा बनाई गई है)
  • अज़ीवोक (डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा बनाई है)
  • अजीमैक्स (सिप्ला लिमिटेड नामक कंपनी की रचना है)
  • ज़ेडी (मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड की रचना है)
  • लाज़ (हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड द्वारा बनाई गई एक दवाई है)
  • अज़ीबैक्ट (इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा बनाई गई है)
  • ज़िथ्रोसीन (ज़ाइडस हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा बनाई गई है)
  • अज़ीबेस्ट (ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा बनाई गई दवा है)
  • एजिलाइड (माइक्रो लैब्स लिमिटेड द्वारा बनाई गई दवा है)

यह इस दवा के सभी विकल्प है लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि किसी भी विकल्प का इस्तेमाल भी बिना डॉक्टर की सलाह के करना हानिकारक साबित हो सकता है।

आप यहाँ पर paracetamol tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारियां हासिल कर सकते है और दवाइयों के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है

एज़िथ्रोमाइसिन टैबलेट की रचना – (Composition of Azithromycin Tablets In Hindi)

आई अब हम आपको यह बताते हैं कि यह टेबलेट किस प्रकार बनाई जाती है मतलब कि इसकी रचना क्या है। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि यह किस प्रकार के पदार्थ में पैक की जाती है।

medicine / tablet composition

इसके रासायनिक नाम के बारे में भी आपको बताएंगे। जिससे कि आपको इस दवा की रचना के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके। यह टैबलेट जन औषधि द्वारा निर्मित है। बाजार में यह दवाई गोली के रूप में मौजूद है। 

संघटन रचना:

इस दवा में सक्रिय घटक एज़िथ्रोमाइसिन डाइहाइड्रेट मौजूद हैं। इस दवा को बनाने वाली कंपनी अरबिंदो फार्मा – मिलफार्म लिमिटेड है। इस दवा की प्रत्येक फिल्म-लेपित टैबलेट में 10.26 मिलीग्राम लैक्टोज होता है।

इसके आलावा आप यहाँ पर यौन संक्रमण की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए Confido tablet uses in hindi में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

इस दवा में टेबलेट कोर  के रूप में 

  • कैल्शियम हाइड्रोजन फॉस्फेट,
  • स्टार्च, प्रीगेलैटिनाइज्ड (मक्का स्टार्च),
  • क्रोस्कॉर्मेलोसे सोडियम,
  • सोडियम लॉरिल सल्फ़ेट,

भ्राजातु स्टीयरेट मौजूद है। इस टैबलेट को इन्हीं सब पदार्थों को मिलाकर बनाया जाता है।

  • टेबलेट की कोटिंग 
  • लैक्टोज मोनोहाइड्रेट,
  • हाइपोमेलोज,
  • टाइटेनियम डाइऑक्साइड (ई 171),

ट्राइसेटिन आदि से की गई है। यदि आपके इनमें से किसी से एलर्जी है तो इस दवा का सेवन न करें। यह दवा एज़िथ्रोमाइसिन फिल्म-लेपित गोलियाँ स्पष्ट पीवीसी-एल्यूमिनियम ब्लिस्टर पैक में पाई जाती हैं। 

इस दवा की पैकेजिंग के बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस दवा का रासायनिक नाम 9-डीऑक्सी-9ए-एज़ा-9ए-मिथाइल-9ए-होमोएरिथ्रोमाइसिन ए है। 

शायद आपको यह पढ़ने में भी रूचि हो:-

निष्कर्ष – (Conclusion)

इस पोस्ट में हमने आपको azithromycin 500 टॅबलेट का उपयोग , यह टॅबलेट लेने के लाभ, नुक्सान, और यह टॅबलेट कैसे और कब लेनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी हैं ।

अगर आप Azithromycin 500 Uses in Hindi से संतुष्ट है तो हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

यदि आपको किसी भी पल ऐसा लगता है कि दी गई जानकारी अजित्रोमायकिन 500 एमजी टेबलेट के लिए पर्याप्त नहीं है  तो आप अपनी अधूरी जानकारी को पूरा करने के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।

हमसे संपर्क करने, अपने सवाल के जवाब पाने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रशन दर्ज करें। जिससे कि यह हमारे पास पहुंचेगा और हमारे एक्सपर्ट्स आपके सवाल के जवाब यहीं पर ही आपके साथ तुरंत सांझा करेंगे।

यहां पर हम आपको यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमने इस लेख में जो भी जानकारी आप तक पहुंचाई है वह विभिन्न स्रोतों से प्राप्त की गई है। लेकिन वह किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह नहीं है।

इसीलिए यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही किसी भी दवाई का इस्तेमाल करें।

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital
October 19, 2022

Recently Joined
July 10, 2023
June 26, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.