Menu
X
image

पैरासिटामोल टेबलेट (Paracetamol Tablet Uses Hindi) उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

आज के इस लेख में हम आपको बहुत ही आसानी से मिल जाने वाली दवा पेरासिटामोल के उपयोग के बारे में बता रहे हैं। यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह दवा बिना डॉक्टर के पर्चे के भी मिल जाती है। तो आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

बहुत ही आसानी से उपलब्ध होने वाले पेरासिटामोल के बारे में हम सभी जानते होंगे । यह अपने आप में एक दवाई भी है और यह एक Salt भी है । इसके क्या उपयोग हैं, क्या नुकसान हैं, कैसे प्रयोग करने हैं, व कब प्रयोग नहीं करना है यह जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

आइए आज हम इन सभी बातों पर गौर फरमाते हैं और आपको पेरासिटामोल के बारे में पूरी जानकारी देते हैं

पैरासिटामोल टेबलेट के बारे में आधारभूत जानकारी (Basic knowledge about Paracetamol Tablets in Hindi)

Lets have a look at the basic information on paracetamol tablet in hindi below:-

पारासीटामॉल or पैरासिटामोल टेबलेट ‘एनाल्जेसिक’ (analgesic) दवाओं की श्रेणी में आती है। पारासीटामॉल टेबलेट्स लेने पर तेज दर्द व बुखार से फौरन राहत मिल सकती है।

Dawa-ki-adaharbhoot-jaankari

 

पारासीटामॉल टेबलेट्स का इस्तेमाल गठिया, पीठ या कमर के दर्द, सिरदर्द, दांत-दर्द और ऐसे ही तमाम दूसरे तरह के शारीरिक दर्दों का निवारण करता है।

पैरासिटामोल टेबलेट्स भारत, अमेरिका और जापान में दर्द-बुखार के लिये इस्तेमाल करना स्वीकृत है। पैरासिटामोल टेबलेट्स का प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिये, अन्यथा इसके विपरीत प्रभाव भी दिख सकते हैं।

लिवर या किडनी की समस्या वालों को पारासीटामॉल टेबलेट्स का उपयोग विशेष सतर्कता के साथ करने की सलाह दी जाती है।

आइए यहां पर क्लिक करके tadalafil tablet uses in hindi भी जानते हैं ।

पैरासिटामोल टेबलेट्स का उपयोग (Uses of Paracetamol Tablets in Hindi)

Here are the important uses of paracetamol tablet in hindi:-

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

पैरासिटामोल टेबलेट्स का इस्तेमाल इन समस्याओं को दूर करने में किया जाता है आमतौर पर इस दवा को बुखार की दवा के रूप में जाना जाता है। लेकिन बुखार के अलावा भी इस दवाई के और भी बहुत से उपयोग होते हैं। नीचे हम आपको इन्हीं उपयोग के बारे में बताएंगे। 

  • इस दवा का उपयोग फीवर यानी कि बुखार के इलाज के लिए किया जाता है।
  • इस दवा को एक बेहतरीन दर्द निवारक के रूप में भी जाना जाता है।
  • आप इसका इस्तेमाल सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार होने पर भी कर सकते हैं। 
  • इस दवा को मसल्स पेन यानी की मांसपेशियों के दर्द के दौरान भी लिया जा सकता है।
  • सिर दर्द के समय में भी इस दवा का उपयोग लाभकारी साबित होता है।
  • गठिया के इलाज के लिए भी आप इस दवा का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसका इस्तेमाल दांत दर्द को कम करने के लिए भी किया जाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति को मोच आ गई हो तो वह भी इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह की बाद कर सकता है।
  • पोस्ट इम्यूनाइजेशन पाइरेक्सिया के लिए भी यह दवाई उपयोगी साबित होती है।
  • महिलाएं पीरियड्स के दौरान होने वाली ऐंठन के समय में भी इस दवा का उपयोग कर लाभ उठा सकती हैं। 
  • कोरोना के समय में जब वैक्सीन लेने के बाद लोगों को बुखार आने की समस्या उत्पन्न हो रही थी तो डॉक्टर उन्हें पेरासिटामोल लेने की सलाह दे रहे थे। 

नोट: बहुत बार इस दवाई को किसी अन्य दवाई के साथ लगा कर भी दिया जाता है क्योंकि यह एक बहुत ही सामान्य दवा है। लेकिन इसके बारे में आपको सही जानकारी डॉक्टर ही प्रदान कर सकता है।

इसके अलावा आप यहां पर lariago tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यकता जानकारी के बारे में सूचनाओं को प्राप्त कर सकते हैं और दवाइयों के प्रति अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं।

पैरासिटामोल टेबलेट के नुकसान या साइड-इफेक्ट्स (Side-effects of Paracetamol Tablets in Hindi)

Consider these side effects of paracetamol tablets in hindi below:-

पैरासिटामोल टेबलेट्स का बेवजह प्रयोग करने पर यह फायदे की बजाय गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

पारासीटामॉल टेबलेट्स के गलत इस्तेमाल से आपको दुष्प्रभाव के ये लक्षण दिख सकते हैं –

  • गैस्ट्रिक और मुंह का अल्सर (Gastric and mouth ulcer),
  • मतली और उल्टी (nausea and vomiting),
  • मुंह सूखना (dry-mouth),
  • डायरिया (diarrhoea),
  • एलर्जिक स्किन रिएक्शन्स (allergic skin reactions),
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द (abdominal pain),
  • रक्ताल्पता (anemia),
  • थकान (fatigue),
  • स्टेवेंसन-जॉनसन सिंड्रोम (Stevenson-Johnson syndrome)

दवाइयों की जानकारी लेते समय atorvastatin tablet uses in hindi के बारे में भी जाने ।

पैरासिटामोल टेबलेट्स की खुराक (Dosage for Paracetamol Tablets in Hindi)

Want to know the dosage of paracetamol tablets in hindi? Here you go:-

पैरासिटामोल टेबलेट्स की खुराक डॉक्टर द्वारा रोगी की आयु, लिंग, सेहत की स्थिति आदि देखते हुए निर्धारित की जाती है। अक्सर एक सामान्य वयस्क के लिये पारासीटामॉल 325-650 एमजी की टेबलेट हर चार से छह घंटे के अंतराल पर, अथवा 1000 एमजी की टेबलेट प्रत्येक आठ-आठ घंटे पर देने को डॉक्टर बोलते हैं।

tablet dose in hindi

पैरासिटामोल टॉक्सिसिटी (paracetamol toxicity) में ‘एसिटाइलसिस्टीन’ (acetylsystine) का सही मात्रा में उपयोग किया जाता है। पारासीटामॉल टेबलेट्स लेने पर हमें पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।

पैरासिटामोल टेबलेट्स दर्द और बुखार जैसी समस्याओं में विशेष राहत प्रदान करती है, इसीलिए इसका ‘डोज़’ लेना भूल जाने की संभावना न के बराबर होती है। फिर भी अगर कभी कोई डोज़ ‘मिस’ हो जाता है, तो ज्यादा खुराक लेकर अपनी ओर से इसकी भरपाई करने का दुस्साहस न करें।

यह भी पढ़ें:- जीरोडोल एसपी टेबलेट

अन्यथा अत्यंत विपरीत परिणाम भी दिख सकते हैं। इसलिये बेहतर है कि ऐसी स्थिति आने पर, अथवा इस तरह कोई दिक्कत पैदा होने पर तुरंत किसी नजदीकी डॉक्टर से परामर्श करें।

पैरासिटामोल टेबलेट्स के काम करने का तरीका (Working of Paracetamol Tablets in Hindi)

If you need to understand the working of paracetamol tablet in hindi then here you go:-

पैरासिटामोल-टेबलेट्स-के-काम-करने-का-तरीका

पैरासिटामोल टेबलेट्स दर्द, बुखार आदि कारकों के रासायनिक संदेशवाहकों को अवरूद्ध करके अपना काम करती है। क्योंकि पारासीटामॉल टेबलेट्स दर्द-निवारक होने के साथ ही ज्वरनाशक भी होती हैं।

पारासीटामॉल टेबलेट्स लेने पर मस्तिष्क में प्रोस्टाग्लैंडीन जैसे कुछ रासायनिक संदेशवाहकों का काम बाधित हो जाता है। जिससे हमें दर्द का पता नहीं चलता।

इसके अलावा पारासीटामॉल टेबलेट्स का असर मस्तिष्क के ‘हाइपोथैलेमिक उष्मा-विनियमन केंद्र’ पर भी होता है, जो हमारे शरीर के तापक्रम का नियमन करता है। इस तरह बुखार से तपते हुए शरीर पर पारासीटामॉल टेबलेट्स लेने से काफी आराम मिलता है।

हम आपको सलाह देते हैं कि आप इस दवा के बारे में भी जाने ranitidine tablet uses in hindi

पैरासिटामोल टेबलेट्स से जुड़ी जरूरी जानकारियां (Facts about Paracetamol Tablets in Hindi)

पैरासिटामोल टेबलेट्स इस्तेमाल करने से पहले हमें इसे प्रयोग करने का सही तरीका जानना चाहिए। और इसके लिये हमें पारासीटामॉल टेबलेट्स के प्रयोग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें ख्याल में रखनी जरूरी हैं। जैसे –

tablet information in hindi - महत्वपूर्ण जानकारियां

  • पैरासिटामोल टेबलेट्स का असर इसे सेवन करने के एक घंटे बाद शुरू होता है, जो छः से आठ घंटे तक बरकरार रहता है।
  • पैरासिटामोल टेबलेट्स लेने से इसकी आदत या लत कभी नहीं पड़ती। इसलिये इस नज़रिये से पारासीटामॉल दवा पूरी तरह सुरक्षित है।
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पैरासिटामोल टेबलेट्स का इस्तेमाल डॉक्टर से परामर्श लेकर ही करना चाहिये।
  • लिवर और विशेष रूप से किडनी की समस्या से ग्रस्त लोगों को भी पैरासिटामोल टेबलेट्स का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर कर लेनी चाहिये।
  • शराब के साथ पैरासिटामोल टेबलेट्स का सेवन खतरनाक साबित हो सकता है। पारासीटामॉल टेबलेट शराब के साथ लेने पर आपको ‘एसिटामिनोफेन’ द्वारा प्रेरित ‘हेपैटोटॉक्सिसिटी’ का खतरा बढ़ जाता है। इसलिये शराब के साथ पैरासिटामोल टेबलेट्स का सेवन न करने की सलाह दी जाती है।
  • चूंकि पारासीटामॉल टेबलेट्स बहुत आसानी से उपलब्ध हैं, और इनका दर्द-बुखार जैसी आम दिक्कतों में इस्तेमाल आम हो चुका है। यही वजह है कि पारासीटामॉल टेबलेट्स के बेजा इस्तेमाल की आशंका बढ़ जाती है। इसलिये पैरासिटामोल टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना सुनिश्चित करें।

इस दवा के बारे में भी पढ़ें लिवोसेट्रिजिन टेबलेट का उपयोग

पैरासिटामोल टेबलेट के विकल्प (Substitutes for Paracetamol Tablets in Hindi)

आइए पेरासिटामोल टेबलेट के विकल्प हिंदी में जानने का प्रयत्न करते हैं।

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

पैरासिटामोल टेबलेट्स के बाजार में उपलब्ध कुछ अच्छे विकल्प यानी ‘सब्स्टीट्यूट्स‘ इस प्रकार हैं। इसके साथ-साथ हम आपके यहां पर zerodol p tablet uses in hindi में पूरी जानकारी प्राप्त करने की सलाह देते हैं।

  • मेटासिन 170 एमजी सपोसिटरी (metacin 170 mg suppository -by- Themis Medicare Limited),
  • टैमोलगान 1000 एमजी इन्फ़्यूज़न (tamolgan 1000 mg infusion -by- Parenteral Drugs India Private Limited)
  • नियोमोल 80 एमजी सपोसिटरी (neomol 80 mg suppository -by- Neon Laboratories Limited),
  • बायोपाइरिन 250 एमजी सस्पेंशन (biopyrin 250 mg suspension -by- Biochem Pharmaceuticals Limited),
  • पारसिप 250 एमजी सस्पेंशन (parcip 250 mg suspension -by- Cipla Limited),
  • टी 98 100 एमजी ड्रॉप (T-98 100 mg drops -by- Mankind Pharmaceuticals Limited),
  • फिवागो 100 एमजी सिरप (fivago 100 mg syrup -by- Cipla Limited),
  • पकिमोल 125 एमजी सस्पेंशन (pacimol 125 mg suspension -by- Ipca Laboratories Private Limited),
  • पारावेल 125 एमजी सस्पेंशन (parawel 125 mg suspension -by- Med Manor Organics Private Limited), इत्यादि।

हम आशा करते हैं कि आपको यह पढ़ने में भी रुचि होगी ।

निष्कर्ष (Conclusion)

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से आपको पेरासिटामोल टेबलेट के सभी उपयोग के बारे में जानकारी मिल गई होगी। हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि किसी भी दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें। 

हमने यहां पैरासिटामोल टेबलेट्स के उपयोग, खुराक, नुकसान, प्रयोग करने के तरीके आदि के बारे में बात की।‌ पैरासिटामोल टेबलेट्स का प्रयोग आजकल दर्द-बुखार जैसी समस्याओं में आम हो चला है।

इसीलिए हमें पैरासिटामोल जैसी आम हो चुकी दवा के बारे में जानना भी जरूरी हो जाता है। उम्मीद है कि यहां दी गई जानकारी आपके काम की साबित होगी। धन्यवाद्..

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital
October 19, 2022

Recently Joined
October 6, 2023
August 5, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.