Menu
X
image

Atorvastatin 10mg Tablet Uses in Hindi: उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् मूल्य

Tablet of Contents

व्यक्ति के लिए जरूरी होता है कि वह किसी भी दवाई के उपयोग के बारे में जाने। साथ ही हमें यह जान लेना चाहिए कि उस दवाई में कौन-कौन से ड्रग्स मिलाएं गए हैंजिससे कि यदि आपको उनमें से किसी घटक से एलर्जी है तो आप वह डॉक्टर को बता सके।

ताकि आने वाले समय में आपको किसी भी प्रकार के दुष्परिणाम का सामना न करना पड़े। इसी सामान्य जानकारी को आप तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज हम आपको एटोरवास्टेटिन टैबलेट 10 एमजी के उपयोग और लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं। 

मेडिकल स्टोर पर दवाओं की बहुत बड़ी लिस्ट होती है जिनमें से एक दवा होती है एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट। यह दवा क्या है, कहां प्रयोग होती है, और इसको प्रयोग करने से क्या होता है। आज हम इसके बारे में आपको सब कुछ बताएंगे। साथ साथ यह भी बताएंगे कि इस दवा का प्रयोग कब नहीं करना चाहिए।

Atorvastatin 10mg Tablet Uses in Hindi

आइए संक्षेप में एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट दवा के बारे हिंदी में में जानते हैं।

Tablet Name

Discount

Atorvastatin 10mg Tablet 

15%

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट्स (Atorvastatin 10 mg Tablets in Hindi) क्या है

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट (Atorvastatin 10 mg tablet) दवाओं के उस समूह से संबंधित है जिसे स्टैटिन (statin) नाम से जाना जाता है। एटोरवास्टेटिन टेबलेट हमारे शरीर में पाये जाने वाले कम घनत्व वाले और खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करता है।

Atorvastatin-10-mg-Tablets-kya-hai

इसीलिए एटोरवास्टेटिन टैबलेट्स कोलेस्ट्रॉल की वजह से धमनियों में होने वाले ब्लॉकेज या संकुचन की स्थिति के इलाज में बहुत कारगर साबित होती है।

इसके अलावा एटोरवास्टेटिन टेबलेट के इस्तेमाल से शरीर में वसा (fat) की मात्रा भी कम होती है। हालांकि एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट का इस्तेमाल सदैव डॉक्टर से परामर्श कर लेने के बाद ही करना चाहिये।

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट मायोकार्डियल रोधगलन का रिस्क कम करने को, हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिक रोगियों में, रिवैस्कुलराइज़ेशन और हृदयाघात का जोखिम कम करने के लिये भी उपयोग में लाया जाता है।

इस दवा के साथ-साथ cetirizine tablet uses in hindi के बारे में भी जानकारी यहां क्लिक करके प्राप्त करें ।

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का उपयोग (Uses of Atorvastatin 10mg Tablet in Hindi)

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का उपयोग इन समस्याओं को दूर करने में किया जाता है –

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • उच्च स्तरीय कोलेस्ट्रॉल (Hypercholesterolemia),
  • हाइपरलिपीडेमिया (Hyperlipidemia),
  • टाइप-lll हाइपरलिपोप्रोटीनेमिया Type-lll (hyperlipoproteinemia),
  • हाइपरट्राइग्लिसरीमेडिया (Hypertriglyceridemia),
  • होमोजीगस फेमिलियल हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया (Homozygous Familial Hypercholesterolemia),
  • हृदयाघात से बचाव (Prevention of stroke),
  • हृदय रोगों से बचाव।

ध्यान दें: Intagesic mr tablet uses in hindi

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट के लाभ – (Benefits of Atorvastatin 10 mg Tablet In Hindi)

इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई हैं जिनका वर्णन इस प्रकार किया गया है।

tablet benefits in hindi - फायदे

  • यदि किसी व्यक्ति को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो वह इस दवाई का सेवन कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए कर सकता है। 
  • हृदय रोग से जूझ रहा व्यक्ति भी इस दवाई को ले सकता है।
  • होमोजिगस पारिवारिक हाइपरकोलेस्टरोलिमीया की बीमारी वाले व्यक्ति को भी इस दवा को लेने की सलाह दी जाती है।
  • हाई ट्राइग्लिसराइड्स से ग्रसित व्यक्ति भी इस दवाई को ले सकता है।
  • उच्च लिपोप्रोटीन वाले व्यक्ति को भी दवा को लेने के लिए कहा जाता है।
  • हाइपरलिपिडेमिया के दौरान भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बीमारी में खून मे लिपिड की मात्रा उच्च स्तर के रहती है। 
  • हाइपरट्राइग्लिसरीडेमिया के इलाज के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जा सकता है। इस बीमारी में शरीर में वसा की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है। 
  • टाइप III हाइपरलिपोप्रोटीनेमिया से निजात पाने के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जा सकता है क्योंकि यह बहुत प्रभावी साबित होती है।
  • स्ट्रोक की रोकथाम के लिए यह दवाई बहुत ही प्रभावी है। क्योंकि इस दवा के सेवन से शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है। जिससे कि स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।

हो सकता है कि इस दवा के और भी उपयोग हो या फिर इस दवा को किसी दूसरी दवाई के साथ लगा कर दिया जाता हो। इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। यदि आप इस बारे में भी जानकारी चाहते हैं तो आप किसी डॉक्टर से पूछ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Avil tablet uses in hindi

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट के दुष्प्रभाव (Side-effects of Atorvastatin 10 mg Tablets)

गलत तरीके से लेने पर आपको एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स के नुकसान भी झेलने पड़ते हैं। एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट के गलत इस्तेमाल से दिखने वाले साइड-इफेक्ट के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • कमजोरी (weakness),
  • सिरदर्द (headache),
  • चक्कर आना (diziness),
  • अनिद्रा (insomnia),
  • सीने का दर्द (chest pain),
  • डायरिया (diarrhoea),
  • पेरीफेरल एडिमा (peripheral edema),
  • चकत्ते (rashes),
  • पेडू का दर्द (abdominal pain),
  • बदहजमी (dyspepsia),
  • पेट फूलने की समस्या (flatulence),
  • पीठ का दर्द (back pain),
  • अर्थ्रालजिया (arthralgia),
  • मतली (nausea), इत्यादि।

Meftal spas tablet uses in hindi के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए यहां पर जाएं वह दवा की पूरी जानकारी लें ।

एटोरवास्टेटिन टैबलेट्स का प्रयोग कैसे करें (How to use Atorvastatin tablets in Hindi)

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का पूरा लाभ पाने को हमें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका जरूर पता होना चाहिये। एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट के प्रयोग से बेहतर नतीजे पाने को डॉक्टर के बताए अनुसार इसकी नियमित खुराक समय-समय पर लेना आवश्यक है।

Atorvastatin-10-mg-Tablets-ka-upyog-kaise-karen

अगर आप एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट की कोई खुराक लेना कभी भूल भी जाते हैं, तो हड़बड़ाहट में इसकी ज्यादा ‘डोज़’ लेकर छूट गई खुराक की ‘कंपेनसेशन’ यानी क्षतिपूर्ति की कोशिश कदापि न करें। अन्यथा इसके गंभीर दुष्प्रभाव दिख सकते हैं।

इसके अलावा आप यहां पर albendazole tablet uses in hindi हिंदी में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का प्रयोग कब न करें (when not to use Atorvastatin 10 mg tablets)

कुछ स्थितियों में हमें एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिये।

Atorvastatin-10-mg-Tablet-ka-upyog-kab-nahi-karna-chahiye

  • अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई दिक्कत है, तो आप एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का सेवन न करें।
  • लिवर पर भी एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स के इस्तेमाल से बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिये लिवर कमजोर होने पर भी एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स नहीं लेनी चाहिये।
  • दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स नहीं दी जाती।
  • गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का उपयोग डॉक्टर से परामर्श लिये बिना कतई नहीं करना चाहिये। इससे बच्चे पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
  • एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स में उपस्थित तत्वों में से किसी से एलर्जी होने पर इसका सेवन न करें।
  • कुछ मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं में भी एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट न लेने की सलाह दी जाती है।
  • लो ब्लडप्रेशर या डाइबिटीज की समस्या होने पर एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स न लें।

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स के औषधीय गुण बरकरार रखने के लिये इसे नमी, गर्मी और धूप से बचाकर रखें, 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान पर ‘स्टोर’ करें। एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स को बच्चों और पशुओं की पहुंच से दूर रखना चाहिये।

यदि आप ofloxacin tablet uses in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें और दवा की पूरी जानकारी लें।

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स की खुराक (Dosage for Atorvastatin 10 mg Tablets in Hindi)

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स की खुराक आपकी आयु, लिंग, सेहत आदि के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्देशित की जाती है। अगर कोई खुराक आपसे छूट जाती है, तो अपने आप ज्यादा खुराक लेकर उसे बराबर करने की कोशिश न करें।

tablet dose in hindi

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स की खुराक में गड़बड़ी होने पर अगर आपको कोई दुष्प्रभाव नज़र आता है तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

मेट्रोनिडाजोल टेबलेट हिंदी में जानने के लिए यहां पर क्लिक करें वह जाने कि यह दवा किस प्रयोग में लाभप्रद है ।

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट कैसे काम करती है (Function of Atorvastatin 10 mg Tablets in Hindi)

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स के काम करने का तरीका यह है, कि ये दवा हमारी कोशिकाओं की दीवार यानी कोशिकाभित्ति अथवा ‘सेल-मेम्ब्रेन’ पर ‘हेपेटिक एलडीएल रिसेप्टर्स’ की तादाद बढ़ा देती है।

Atorvastatin-10-mg-Tablets-Kaise-Kam-Karti-Hai

इससे शरीर में ‘एलडीएल’ यानी ‘लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन’ अथवा अच्छे कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बढ़ता है। एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट के प्रयोग से वीएलडीएल के ‘हेपेटिक सिंथेसिस’ को रोकने का काम करता है, जिससे वीएलडीएल और एलडीएल की संख्या में ‘बैलेंस’ स्थापित हो जाता है।

यह भी पढ़ें:- अजित्रोमायकिन 500 यूजेस इन हिंदी

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स से जुड़ी प्रमुख जानकारियां (some important facts about Atorvastatin 10 mg tablets)

  • एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स लेने के बाद तीन से पांच घंटे में असर दिख जाता है, और यह 57 से 76 घंटे तक बरकरार रहता है।
  • शराब के साथ एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट दुष्प्रभाव दिखाती है। इसलिये इसका सेवन शराब के साथ न करें।
  • हालांकि एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट लेने पर आपको इसकी कोई लत नहीं पड़ती, फिर भी इस बारे में आपको डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लेना चाहिये।
  • एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स लेने के बाद आप ड्राइविंग वगैरह सावधानीपूर्वक किये जाने वाले काम कर सकते हैं।

शायद आपको यह पढ़ने में भी रूचि हो:-

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट के विकल्प (Substitutes for Atorvastatin 10 mg Tablets Hindi)

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट के बाजार में उपलब्ध कुछ प्रमुख ‘सब्स्टीट्यूट्स’ यानी विकल्प, जिसे हम एटोरवास्टेटिन टैबलेट्स की जगह ले सकते हैं, इस प्रकार हैं –

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • अवास्टीन 10 एमजी टेबलेट (Avastin 10 mg tablets -by- Orchid Chemicals & Pharmaceuticals Ltd.),
  • सिपवास 10 एमजी टेबलेट (Cipvas 10 mg tablet -by- Cipla Ltd.)
  • कार्डिस्टेट 10 एमजी टेबलेट (Cardistat 10 mg tablet -by- Biological E Ltd.),
  • एटरनेक्स 10 एमजी टेबलेट (Eternex 10 mg tablets -by- Alembic Ltd.),
  • अज़ेरवा 10 एमजी टेबलेट (Azerva 10 mg tablets -by- Intas Pharmaceuticals Ltd).

यह भी जाने:-

निष्कर्ष (Conclusion)

अब तक की चर्चा में हमने एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स के बारे में बात की। जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल या ‘ट्राइग्लिसराइड्स‘ की मात्रा बढ़ाने का मुख्य काम करता है।

जिसकी वजह से एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट कोलेस्ट्रॉल कम करने या हृदय-रोगों में बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसका उपयोग डॉक्टर के बताए अनुसार ही करना चाहिये। बाकी, एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट्स क्या है, इसके प्रयोग, फंक्शन, दुष्प्रभाव आदि बिंदुओं पर हमने यहां विस्तार से बात की।

उम्मीद है कि एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स के बारे में यहां दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। यदि आपको किसी भी तरह की असमंजस है तो आप अपने सवाल हमसे बेझिजक पूछ सकते हैं ।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से आपको एटोरवास्टेटिन टैबलेट के उपयोग के बारे में ठीक से जानने में मदद मिली होगी। लेकिन हम आपसे यह आग्रह भी करना चाहते हैं इस लेख को चिकित्सीय सलाह नहीं माना जाएं। और किसी प्रकार की दवाई का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किया जाएं।

आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिए अपना सवाल हम तक पहुंचा सकते हैं । हमारे एक्सपर्ट्स आपके सवाल को पढ़कर उनके जवाब तुरंत ही आपके साथ साझा करेंगे, धन्यवाद।

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital

Recently Joined
July 10, 2023
October 19, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.