Menu
X
image

Meftal Spas Tablet Uses in Hindi: उपयोग, विकल्प, खुराक व् कैसे इस्तेमाल करें

बाजार में बहुत सी ऐसी दवाई मौजूद है जो बिना डॉक्टर के पर्चे के लिए मिल जाती है। लेकिन अधिकतर दवाई ऐसी होती है जिनको लेने के लिए आपको डॉक्टर का पर्चा दिखाना अनिवार्य होता है।

और यह सही भी है किसी भी दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आप सभी दवाओं के बारे सामान्य जानकारी रखें। जिससे कि आप इनका इस्तेमाल करने से पहले इन्हें जान पाएं और इनकी ड्रग की जांच कर पाएं।

इसी क्रम में हम आपको मेफ्टल स्पास टैबलेट के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। तो आइए शुरू करते है मेफ्टल स्पास टैबलेट पर लिखा गया यह लेख। मेफ्टल स्पास टेबलेट ‘एंटी-स्पास्मोडिक’ (anti-spasmodic) दवा होती है, जिसका मुख्य काम है पेट में दर्द-ऐंठन जैसी समस्याओं से निजात दिलाना

साथ ही, मेफ्टल स्पास टेबलेट महिलाओं की माहवारी संबंधी परेशानियों में भी काफी कारगर साबित होती है।विशेषज्ञों के मुताबिक मेफ्टल स्पास टेबलेट्स का इस्तेमाल लगातार एक हफ्ते से ज्यादा नहीं करना चाहिये।

Tablet Uses India

साथ ही, मेफ्टल स्पास टेबलेट बारह वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं दी जाती।

हालांकि मेफ्टल स्पास टेबलेट्स की आदत नहीं पड़ती, पर इसे लंबे समय तक लेने से सेहत संबंधी गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। इसलिये इसे लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें, और यथासंभव स्वयं भी मेफ्टल स्पास टेबलेट्स के बारे में जानकारी हासिल करें।

मेफ्टल स्पास टेबलेट्स का कंपोज़ीशन (Meftal Spas Tablet Composition Hindi)

‘फॉर्मूले’ के आधार पर मेफ्टल स्पास टेबलेट ‘डाइसाइक्लोमीन'(dicyclomin 10mg) और ‘मेफनैमिक एसिड'( mefenamic acid 250mg) का कांबिनेशन (combination) है।

medicine / drug / tablet composition

मेफ्टल स्पास टेबलेट्स ‘ब्लू क्रॉस लैबोरेटरीज़’ द्वारा निर्मित की जाती है, और इसका विक्रय-प्रबंधन ‘अपोलो फार्मेसी लिमिटेड’ के जिम्मे है।

यहां पर क्लिक करके जाने अल्बेंडाजोल टेबलेट के फायदे व नुकसान के बारे में

मेफ्टल स्पास टेबलेट्स के उपयोग एवं लाभ (Meftal Spas Tablets Uses in Hindi)

एंटी-स्पास्मोडिक मेफ्टल स्पास टेबलेट पेट में ऐंठन, मरोड़, दर्द जैसी समस्याएं दूर करती है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

जैसा कि हम बता चुके हैं कि इस लेख में हम आपको इस टैबलेट के उपयोग के बारे में बताने जा रहे हैं। इस टैबलेट का इस्तेमाल कुछ रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। आइए इन रोगों के बारे में जान लेते हैं। 

  • इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम होने पर आप इस दवा का उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि इसमें यह दवा बहुत लाभदायक साबित होती है।
  • विपुटीशोथ भी एक ऐसी स्थिति है जिसके दौरान इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। 
  • पेट दर्द होने पर भी आप इस दवा को ले सकते हैं। इस दवा को सामान्य पेट दर्द में भी लिया जा सकता है।
  • महिलाओं को मासिक धर्म की दौरान होने वाले दर्द की स्थिति में भी इस दवा का इस्तेमाल राहत पहुंचाता है।
  • डिस्मेनोरिया के इस्तेमाल में भी आप इस दवाई को ले सकते है। इस दवा को इसके इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होने वाली ऐंठन में भी  इस दवा के उपयोग से लाभ पहुंचता है। 

हो सकता है कि इस दवा को कई बार डॉक्टर किसी अन्य दवा के साथ मिलाकर खाने की सलाह भी देते हो। इस प्रकार की जानकारी आप किसी डॉक्टर से ही हासिल कर सकते हैं।

इसके साथ ही स्त्रियों में माहवारी के दर्द में भी मेफ्टल स्पास टेबलेट्स से काफी राहत मिलती है।

यदि आप मेफटाल स्पास के उपयोग इंग्लिश में पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

मेफ्टल स्पास टेबलेट के प्रयोग से आंत्र, पित्त या मूत्र के मार्ग की पेशियों पर किसी ‘मूवमेंट’ अथवा झटके से पैदा होने वाले दर्द में आराम मिलता है।

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को ‘डिस्मेनोरिया’ का दर्द होना आम है, जिसमें मेफ्टल स्पास टेबलेट बहुत काम करती है। क्योंकि मेफ्टल स्पास टेबलेट हमारी नाज़ुक मांसपेशियों को आराम देती है, और उन रासायनिक अभिक्रियाओं को ब्लॉक कर देती है जो दर्द की वजह बनते हैं।

नोट: यदि आप अजित्रोमायकिन टेबलेट के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

इसके अलावा, मेफ्टल स्पास टेबलेट्स का प्रयोग इरीटेबल बॉउल सिंड्रोम (irritable bowel syndrome) और विपुटीशोथ (cyctitis or diverticulitis) जैसी आंतों से जुड़ी समस्याएं दूर करने में भी किया जाता है।

मेफ्टल स्पास टेबलेट्स से जुडी सावधानियां (Meftal Spas Precautions in Hindi)

precautions in hindi

एंटी-स्पास्मोडिक मेफ्टल स्पास टेबलेट लेने से पहले हमें कुछ बातें ख्याल में रखनी चाहिए, जैसे –

  • अगर आपको आंतों में सूजन अथवा ‘ब्लीडिंग’ आदि की समस्या है तो मेफ्टल स्पास टेबलेट्स न लें,
  • यदि आपको मेफ्टल स्पास टेबलेट्स में पाये जाने वाले किसी भी तत्व से ‘एलर्जी’ है, तो भी मेफ्टल स्पास टेबलेट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये,
  • अगर आपको दर्द-निवारक दवाओं के कारण अस्थमा-अटैक आया है तो आप मेफ्टल स्पास दवा का प्रयोग न करें,
  • कोरोनरी बाईपास सर्जरी में भी मेफ्टल स्पास टेबलेट्स का इस्तेमाल न करें,
  • अगर आपको लिवर या किडनी से जुड़ी कोई दिक्कत है, या पेशाब करने में परेशानी आती है तो आप मेफ्टल स्पास टेबलेट का उपयोग न करें,
  • यदि आपको ग्लूकोमा या आंखों में दबाव की कोई समस्या है तो आप इसके इस्तेमाल से बचें,
  • प्रैग्नैंसी के दौरान या फिर स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी मेफ्टल स्पास टेबलेट्स नहीं लेना चाहिये।
  • उपरोक्त के अलावा आपको मेफ्टल स्पास टेबलेट्स के असर में ‘ड्राइविंग’ करने से बचना चाहिये। क्योंकि इसका प्रभाव आपको निद्रालु बना सकता है, और आपकी दृष्टि भी कुछ धुंधली हो जाती है।

You may also like to read this in hindi as well: Cetirizine tablet uses in hindi

मेफ्टल स्पास टेबलेट कैसे काम करती है (Meftal Spas Tablets Function in Hindi)

हम जानते हैं कि एंटी-स्पास्मोडिक मेफ्टल स्पास टैबलेट्स मुख्यतः ‘गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट’ यानी आंतों की नाज़ुक और चिकनी मांसपेशियों में होने वाले दर्द और ऐंठन या मरोड़ को दूर करती हैं।

दर्द की यह स्थिति अक्सर ‘इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम’ की वजह से पैदा होती है। मेफ्टल स्पास टेबलेट आंतों की चिकनी मांसपेशियों पर पाये जाने वाले ‘एसिटिल्कोलाइन-रिसेप्टर्स’ का अवरोध करता है, और इस तरह दर्द को दूर कर देता है। इसके अलावा आपको यहां पर Omee d tablet uses in hindi हिंदी में बहुमूल्य तथा उच्चतम स्तर की जानकारी मिल सकती है।

मेफ्टल स्पास टेबलेट का प्रभाव (Meftal Spas Tablets Effects in Hindi)

आमतौर पर मेफ्टल स्पास टेबलेट लेने के करीब आधे घंटे बाद इसका शीर्ष-प्रभाव नज़र आता है। वहीं, इसका असर चार-छ: घंटे बना रहता है।

side effects

यही वजह है कि अक्सर डॉक्टरों द्वारा मेफ्टल स्पास टेबलेट दिन में कई बार लेने की सलाह दी जाती है। हालांकि हमें इस बारे में डॉक्टर से सही जानकारी कर लेनी चाहिये।

पढ़ने योग्य: बीटरूट के छुपे रहस्यमई फायदे व नुकसान

मेफ्टल स्पास टेबलेट के दुष्प्रभाव (Meftal Spas Tablets Side Effects Hindi)

मेफ्टल स्पास टेबलेट्स के दुष्प्रभाव यानी ‘साइड-इफेक्ट्स’ में आपको कमजोरी, चक्कर आना, नज़र धुंधली होना, मुंह सूखना, निद्रालुता, उल्टी, पेटदर्द आदि लक्षण नजर आ सकते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

कई शोधों में पता चला है, कि मेफ्टल स्पास टेबलेट्स लगातार लंबे समय तक लेते रहने पर स्त्रियों में बांझपन की समस्या भी हो सकती है।

ऐसा मेफ्टल स्पास टेबलेट में मौजूद ‘कॉक्स-1 और कॉक्स-2’ (cox-1 & cox-2) रिसेप्टर्स की वजह से होता है, जो सामान्य प्रजनन क्रिया में बाधक बनते हैं। इसलिये लंबे समय तक मेफ्टल स्पास टेबलेट्स का इस्तेमाल न करें।

ध्यान रहे कि तमाम दूसरी दवाओं के साथ मेफ्टल स्पास टेबलेट का ‘रिएक्शन’ घातक हो सकता है। बेंजीडामाइन, मेटामिजोल, ऑक्सीफेनब्यूटाजोन के साथ लेने पर तो मेफ्टल स्पास टेबलेट्स जानलेवा भी हो सकती हैं।

यह भी ध्यानपूर्वक पढ़ें:

इसलिये दवा लेने पर दुष्प्रभाव का कोई भी लक्षण दिखाई देने पर अविलंब अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

मेफ्टल स्पास टेबलेट्स की खुराक और लेने का तरीका (Meftal Spas Tablets Dose Hindi)

जैसा कि स्वाभाविक है, मेफ्टल स्पास टेबलेट की खुराक डॉक्टर द्वारा रोगी की आयु, उसके लिंग, चिकित्सा संबंधी इतिहास और वर्तमान समस्या की गंभीरता को देखते हुए निर्धारित की जाती है।

dosage per day per kg schedule

आमतौर पर डॉक्टर्स मेफ्टल स्पास टेबलेट्स को खाना खाने के बाद दिन में एक या दो बार, पांच-सात दिनों तक लेने को बोलते हैं।

अगर आपसे मेफ्टल स्पास दवा का कोई ‘डोज़’ कभी मिस हो जाता है तो तुरंत उसकी भरपाई करें, यानी जल्द से जल्द दवा की खुराक ले लें। लेकिन अगर निर्धारित वक्त से काफी देर हो चुकी है, और अगली डोज़ का समय करीब है, तो ऐसा न करें।

वैसे, किसी भी ‘मेडिसिन’ का पूरा लाभ तभी मिलता है, जब उसकी डोज़ डॉक्टर के निर्देशानुसार रोजाना नियमित समय से ली जाये।

शायद आपको यह पढ़ने में रुचि हो: प्रेगनेंसी के लक्षण

मेफ्टल स्पास टेबलेट के विकल्प (Substitutes of Meftal Spas Tablets in Hindi)

मेफ्टल स्पास टेबलेट के बाजार में उपलब्ध विकल्प यानी ‘सब्स्टीट्यूट्’ इस तरह हैं –

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • मेफ्टल स्पास सस्पेंशन (Meftal Spas suspension)
  • कोलिज़ा डी सस्पैंशन (coliza d suspension)
  • कोलिज़ा डी ओरल सस्पेंशन (coliza d oral suspension)
  • मेरीस्पास सस्पेंशन (merispas suspension), आदि।

आप यहां पर हमारे द्वारा दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में उच्चतम स्तर की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं

निष्कर्ष (Conclusion)

इस तरह हम देख सकते हैं कि मेफ्टल स्पास टेबलेट्स आंतों में उठने वाली मरोड़ या ऐंठन की वजह से होने वाले पेटदर्द में एक कारगर दवा है।

स्त्रियों की माहवारी के समय होने वाले दर्द में भी मेफ्टल स्पास दवा काफी राहत पहुंचाती है। पर हमें मेफ्टल स्पास मेडिसिन बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं लेनी चाहिये।

यदि आप अपने शरीर में किसी भी प्रकार की समस्या देख रहे हैं और आप चाहते हैं कि इसका इलाज हो। तो इसका सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप डॉक्टर को दिखाएं।

क्योंकि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह नहीं है और हम इस लेख में दी गई जानकारी की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करते हैं।

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital

Recently Joined
August 17, 2023
September 12, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.