Menu
X
image

सावधान! ज्यादा नशीले पदार्थों का सेवन करने से आपको दिक्कतों का करना पड़ सकता है सामना

दोस्तों नशीले पदार्थ स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक होते हैं। लोग अक्सर एक दूसरे को यह सलाह देते हुए देखे गए हैं कि उन्हें ज्यादा नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि ज्यादा नशीले पदार्थों का सेवन करने से क्या होता है। आज के इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि आपको ज्यादा नशीले पदार्थों का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए। 

जानलेवा हो सकते हैं नशीले पदार्थ

इस बात से तो आप सभी वाकिफ है कि नशीले पदार्थ कई बार व्यक्ति की जान तक ले सकते हैं।

jaanleva ho sakte hai nashile padarth

  • जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा नशा करने लगता है तो उसकी लोगों से मिलने की इच्छा खत्म होने लगती है मतलब कि उसका सोशल इंटरेक्शन बहुत ज्यादा कम हो जाता है जिससे कि वह अपने बिजनेस के साथ ही अपने दोस्तों में भी कमी महसूस करता है और व्यक्ति को खुश रहने के लिए लोगों से मिलना जुलना बहुत ज्यादा जरूरी है। 
  • आप देखेंगे कि जो व्यक्ति नशे करता है उसकी आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जाती है दरअसल जब हम नशा करना शुरू करते हैं तो हम कम नशा करते है। मान लीजिए यदि कोई व्यक्ति शराब का नशा कर रहा है तो शुरुआत में तो वह एक गिलास शराब पिएगा लेकिन धीरे-धीरे वह इस तरह से नशे में की लत में पड़ जाएगा कि उसकी शराब की खपत एक से दो बोतल प्रतिदिन तक हो जाती हैं जिससे कि उसकी आर्थिक स्थिति पर फर्क पड़ने लगता है।

ज्यादा नशा करने के साइड इफैक्ट्स 

वैसे तो आप में से अधिकतर लोग नशा करने के साइड इफेक्ट से वाकिफ होंगे लेकिन फिर भी हम आपको इसके कुछ भयानक साइड इफेक्ट्स के बारे में बताएंगे।

Jyada nasha karne ke side effects

  • जब व्यक्ति बहुत ज्यादा नशा करने लगता है तो इससे उसकी काम करने की क्षमता पर भी फर्क पड़ता है। दरअसल जब व्यक्ति नशा करने लगता है तो उसको फिजिकल कमजोरी के साथ ही मानसिक कमजोरी का एहसास भी होता है। यही कारण है कि जो व्यक्ति शुरुआत में नशा करने से पहले 10 से 12 घंटे काम कर सकता था वह 7 से 8 घंटे ही कार्य कर पाते हैं। 
  • नशे कई प्रकार के होते हैं और सभी को लेने का व्यक्ति के शरीर पर अलग-अलग असर होता है ऐसा देखा गया है कि जो व्यक्ति चरस और भांग के नशे करता है उसे सीखने के साथ ही याद रखने में दिक्कत का सामना भी करना पड़ता है यह दूसरे लोगों के साथ तालमेल भी नहीं बैठा पाता है। 

नशा करने के नुकसान

ऊपर हमने आपको नशा करने के कुछ नुकसान के बारे में बता दिया है और कुछ नुकसानों के बारे में नीचे बताएंगे। 

Nasha karne ka nuksan

  • वही जो लोग शराब का सेवन करते हैं उन्हें कई मामलों में और ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है क्योंकि शराब पीने से व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। इसके अलावा जो व्यक्ति शराब का सेवन करता है उसे बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी का एहसास होता है। उसे अक्सर बुखार का सामना करना पड़ता है शराब पीने वाले व्यक्ति की कोई याद करने में भी दिक्कत आती है मतलब कि उसकी स्मृति पर असर पड़ता है साथ ही उसे चक्कर आने के साथ बोलचाल में भी दिक्कत होती है। 
  • इन सबके अलावा बहुत से लोग जो तंबाकू खाते हैं उन्हें मुंह के कैंसर का खतरा बना रहता है इसलिए व्यक्ति को तंबाकू का सेवन भी नहीं करना चाहिए जो व्यक्ति तंबाकू का बहुत ज्यादा सेवन करता है उसकी मृत्यु अक्सर उनके कैंसर से हो जाती है। 

नशीले पदार्थों का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए? 

ऊपर हम आपको ऐसे बहुत से कारण बता चुके हैं जिनकी वजह से नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए नीचे हम आपको कुछ और कारण बताएंगे। 

Nasheele padartho ka sevan kyu nahi karna chahiye

  • कुछ नशीले पदार्थ तो ऐसे होते हैं जो हृदय की गति को बढ़ा देते हैं और उन्हें ब्लड प्रेशर की बीमारी भी हो जाती है।
  • नशीली पदार्थ को खाने से अचानक से शरीर का तापमान बढ़ने की समस्या भी हो जाती है।
  • अक्सर देखा गया है कि जो व्यक्ति नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं उन्हें अपने भूख में कमी का एहसास होने लगता है उनका खाना पीना अचानक से कम हो जाता है नशीले पदार्थ उनकी डाइट को कम कर देते हैं। 
  • नशीले पदार्थों को खाने से लगातार दिमाग की बीमारी का भी सामना करना पड़ता है क्योंकि नशीली पदार्थ का सीधा असर व्यक्ति के दिमाग पर पड़ना शुरू हो जाता है। 

निष्कर्ष – (Conclusion)

हमें उम्मीद है कि हमारे इस को पढ़ने के बाद आपको यह समझ आ गया होगा कि ज्यादा नशीले पदार्थ का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए और यदि आप ज्यादा नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं तो आपको किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और अब आप अपने मन में नशे को छोड़ने का संकल्प ले चुके होंगे।

Back To Home

Just Posted


Recent Comments

  1. आयुर्वेद के अंदर बहुत से रहस्य दफन है अपने यहां पर आयुर्वेद के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी…


Latest Hospital

Recently Joined
December 3, 2023
December 23, 2022
December 1, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.