Home » निमेसुलाइड टैबलेट (Nimesulide Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

निमेसुलाइड टैबलेट (Nimesulide Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

प्रत्येक मनुष्य को जीवन में कभी ना कभी बुखार तो आया ही होता है। इसके अलावा शरीर में दर्द बना रहना तो जैसे आजकल बहुत आम बात हो गई है। वही माहवारी के दिनों में महिलाओं को होने वाले दर्द का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं इन सब बीमारियों का इलाज मात्र एक गोली से किया जा सकता है। आइए आज हम आपको एक ऐसी दवाई के बारे में बताएं जिससे किसी भी प्रकार के दर्द और बुखार से तुरंत राहत पाई जा सकती है।

हालांकि इस दवाई का इस्तेमाल डॉक्टर से सलाह के बाद ही किया जाना चाहिए। तो आइए शुरू करते है निमेसुलाइड पर लिखा गया आज का यह लेख।

निमेसुलाइड टैबलेट क्या है – (What is Nimesulide Tablets In Hindi)

निमेसुलाइड टैबलेट ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल तेज बुखार और दर्द के ईलाज के लिए किया गाया है।

Nimesulide-Tablets-kya-hai

इसका इलाज कुछ और रोगों में भी किया जाता है। यह एक नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है और यह बहुत तीव्र अपना कार्य करती है।

निमेसुलाइड टैबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Nimesulide Tablets In Hindi)

इस दवाई के कुछ बहुत ही सामान्य उपयोग है इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां दी गई हैं जिनके बारे में जानकारियां प्राप्त करना अनिवार्य है जिनके बारे में हम आपको बता रहे है। 

इसके अलावा आप यहां पर cetirizine tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को उन्नति की ओर अग्रसर कर सकते हैं।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

आप यहां पर स्त्रियों में मासिक संबंधित दर्द, पीठ-दर्द तथा विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं से निजात पाने हेतु nise tablet uses in hindi में उपयोगी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

  • माहवारी के दर्द में राहत पहुंचाएं: इसका इस्तेमाल 12 वर्ष से अधिक आयु के उन किशोरी और महिलाओं के द्वारा किया जाता है जिन्हें माहवारी में अत्यंत पीड़ा का सामना करना पड़ता है। दरअसल यह माहवारी में होने वाली पीड़ा को कम कर देती हैं। यह मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन में भी आराम पहुंचाती है। 
  • दांत के दर्द में इलाज करें: इस दवाई का इस्तेमाल दांत के दर्द में भी किया जाता है। दांत में दर्द की कई कारण होते हैं जैसे की चोट लग जाना, दांत तांत्रिक को नुकसान पहुंचना और दांतों में कोई संक्रमण हो जाना।
  • सिरदर्द का इलाज: कुछ लोग इसका सेवन सिर दर्द के इलाज के लिए भी करते हैं। हालांकि इस दवाई को सिर दर्द में सिर्फ उसी वक्त इस्तेमाल किया जा सकता है जब डॉक्टर इसके सेवन की सलाह दें। क्योंकि यह माइग्रेन जो बहुत ही शुरुआती अवस्था में हो का इलाज कर सकता है। इसीलिए यह हल्के सिर दर्द में भी कामगार साबित होती है।
  • कमर दर्द में सहायक: यह दवा कमर दर्द में भी काम आ सकती है। यदि आप अत्यधिक कमर दर्द से पीड़ित है तो इस दवा का सेवन कर आप तुरंत निजात पा सकते हैं।
  • मांसपेशियों के दर्द में राहत: इस दवा का सेवन मांसपेशियों में हो रहे तेज दर्द से निजात पाने के लिए भी किया जा सकता है।
  • कान दर्द में सहायक: यदि आप तेज कान दर्द से पीड़ित है तो भी इस दवा की एक गोली आपको राहत पहुंचा सकती है

यह भी पढ़ें: Metronidazole uses in hindi

निमेसुलाइड टैबलेट के सेवन के दुष्प्रभाव – (Side Effects of Taking Nimesulide Tablets In Hindi)

इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के साथ-साथ कुछ भयानक दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं जिनके बारे में जानना अति आवश्यक है।आइए इससे होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर पेट में दर्द या ऐंठन आदि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए meftal spas tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इसके सेवन से दस्त की समस्या हो सकती है।
  • इसका सेवन करने से शरीर पर लाल चकत्ते हो सकते हैं।
  • उदर भी बेचैनी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • उदर में ऐंठन की शिकायत भी हो सकती है।
  • मतली की समस्या इसके सेवन से होने वाली बहुत ही आम दिक्कत हैं।
  • इसके ज्यादा सेवन से मनुष्य को उल्टी भी लग सकती है
  • इसके सेवन से व्यक्ति को तेजाब (जिसे खट्टा पेट भी कहते है) भी बन सकता है।
  • बहुत बार लोगों को इसके सेवन के बाद चक्कर आने लगते है।

हालांकि इसके सेवन करने वाले सभी लोगों को यह लक्षण नहीं दिखाई देते हैं लेकिन यदि आपको इसके सेवन से इनमें से कोई लक्षण दिखाई दे या फिर इसके अलावा कुछ और दिक्कत हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह करें।

इसके अलावा आप यहां पर dexamethasone tablet uses in hindi में आवश्यक तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं के बारे में अध्ययन कर सकते हैं और इस दवा से जुडी रहस्यमई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निमेसुलाइड टैबलेट को उपयोग करने का तरीका – (How to Use Nimesulide Tablets In India)

इसका उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। लेकिन हम आपको इसके उपयोग के बारे में सामान्य जानकारी देने जा रहे हैं। जिनका विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है।

Nimesulide-Tablets-upyog-karne-ke-tarike

यह दवाई दो रूपों में पाई जाती है ओरल टैबलेट और टॉपिकल जेल। यदि आप इसके टैबलेट का सेवन कर रहें है तो आप इसे दिन में तीन बार ले सकते हैं।वहीं इसके जेल को दिन में दो बार सिर पर लगाया जा सकता है।

ध्यान दें: Ofloxacin tablet uses in hindi

निमेसुलाइड टैबलेट के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां – (Precautions to be Taken While Using Nimesulide Tablets In Hindi)

यदि आप इसका सेवन कर रहें है तो आप इसके उपयोग के दौरान कुछ सावधानियां अवश्य बरतें। इस दवा के उपयोग के दौरान जो भी सावधानियां बरतनी चाहिए उन सभी के बारे में पूरे विस्तार से बताया गया है।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • यदि आपको पेट की समस्या है तो आप इसका सेवन न करें।
  • बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  • जो महिलाएं अपने बच्चों को दूध पिला रही है उन्हें इसका सेवन भी करना चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर की समस्या वाले लोग भी इसका सेवन न करें।
  • जो व्यक्ति शराब का सेवन कर रहा है उसे इसका सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे बहुत सारी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

शायद आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हम इस लेख के माध्यम से इस दवाई को लेने की सलाह नहीं देते हैं  यदि आप इस दवाई का सेवन करना चाहते हैं तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

क्योंकि हो सकता है कि आपमें से आपको इस दवाई को लेने के कारणों में से ही कुछ समस्या उत्पन्न हो रही हो लेकिन वह किसी अन्य समस्या को जन्म दे रही हो।

You may also like

2 comments

Diwakar जनवरी 17, 2024 - 5:23 अपराह्न

इस दवा के उपयोग से विभिन्न प्रकार के फायदे होते हैं जिनके बारे में यहां पर बहुत ही गहराई से जानकारी दी गई है हमें इन सभी जानकारी के बारे में पड़कर काफी अच्छा लगा है हम जानना चाहते हैं कि माइग्रेन जैसी भयानक सर दर्द की समस्या के लिए भी इस दवा के उपयोग के बारे में बताया है क्या वाकई में इस दवा के उपयोग से माइग्रेन जैसी जानलेवा दर्द की बीमारी से छुटकारा पाना संभव है या नहीं ?

Reply
Vinay अप्रैल 6, 2024 - 4:58 अपराह्न

Nimesulide Tablet बाजार में किस मूल्य पर उपलब्ध करवाई गई है और साथ ही हमें यह भी बताएं कि ऑनलाइन या है अवेलेबल है या नहीं ?

Reply

Leave a Comment