Menu
X
image

निस या ‘नाइस’ टेबलेट (Nise Tablet) का उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् कैसे प्रयोग करें

हमारे देश में डॉक्टर को भगवान कहा जाता है। भारत में डॉक्टर रोज हजारों लोगों की जिंदगी बचाते हैं। लेकिन डॉक्टर के साथ ही जो इन जिंदगियों को बचाने में मदद करती है वह है दवाई।

डॉक्टर इस बात को बहुत अच्छे से जानते हैं कि कौन सी दवाई का इस्तेमाल किस रोग के लिए करना है और कौन सी दवाई का इस्तेमाल कितनी मात्रा में करना है। लेकिन सामान्य व्यक्ति के लिए भी यह जानना जरूरी है कि कौन सी दवा का इस्तेमाल कब किया जाता है।

जिससे कि वह डॉक्टर को यह बता सके कि उसे किस दवा की ड्रग से एलर्जी है और कौन सी दवाई की ड्रग उसे नुकसान पहुंचा सकती है। इसीलिए आज हम आपके सामने नाइस टैबलेट के बारे में जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैं। हम आपको इसके उपयोगों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

निस टेबलेट (nise tablets in hindi) एक न्यूमोस्यूलॉइड कंपोज़ीशन (numosulide composition) वाली दर्द और बुखार (fever and pain) की एक कारगर दवा है।

निस टेबलेट्स डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज़ लिमिटेड (Dr Reddy Laboratories Limited) द्वारा तैयार की जाती है। जबकि निस टेबलेट की बिक्री का प्रबंधन ‘अपोलो फार्मेसी लिमिटेड’ द्वारा किया जाता है।

tablets in india

निस या ‘नाइस’ (nise tablet uses in hindi) टेबलेट डॉक्टर के पर्चे पर मिलती है। निस टैबलेट्स के अलावा जेल, सस्पैंशन, बैंडेज के रूप में भी बाजार में उपलब्ध है।

निस टेबलेट का उपयोग (Nise Tablet Uses)

Uses of nise tablets in hindi:-

निस टेबलेट लेने पर आपको खास तौर से तेज दर्द और सूजन जैसी समस्याओं में काफी राहत मिलती है। दर्द-बुखार के साथ ही निस टेबलेट्स का इस्तेमाल स्त्रियों में मासिक संबंधित दर्द, पीठ-दर्द, ‘पोस्ट ऑपरेटिव पेन,’ ऑस्टियो-आर्थराइटिस के दर्द और अन्य प्रकार के तेज दर्द में भी किया जाता है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

हम सुझाव देते हैं कि आप यह भी पढ़ें:- Azithromycin tablet ip 500 mg uses in hindi

बता दें कि निस टेबलेट्स नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी कैटेगरी की दवा होती है। यानी निस टैबलेट्स जहां एक ओर सूजन कम करने में काफी कारगर साबित होती है, वहीं इसके कोई ‘स्टेरॉयडल’ दुष्प्रभाव दिखने की संभावना भी नहीं होती आईए जानते हैं इस दवा के उपयोग से होने वाले कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में।

  • एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
  • कलाई में दर्द होने पर इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस के लिए भी आप इस दवा को ले सकते है।
  • बुखार होने पर आप इस दवा को ले सकते है।
  • दर्द की स्थिति में भी आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते है।
  • जोड़ों में दर्द होने पर आप इस दवाई को ले सकते हैं।
  • किसी व्यक्ति को गर्दन में दर्द है तो भी आप इस दवा को ले सकते है।
  • टांगों में दर्द होने पर भी आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बदन दर्द होने पर इस दवा का उपयोग लाभदायक साबित होता है।
  • गाउट वाले मरीज भी इस दवाई का उपयोग कर सकते है।
  • सिरदर्द होने पर आप इस दवा को ले सकते है।
  • दांत दर्द वाले मरीज इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते है।

बहुत से मामलों में इस दवाई का उपयोग अन्य दवाई के साथ मिलाकर किया जाता है। लेकिन इस बारे में आपको सही जानकारी डॉक्टर ही उपलब्ध करा सकता है।

डेक्सामेथासोन दवाई का उपयोग पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

निस टेबलेट्स के फायदे (Benefits of Nise Tablets)

Have a look at the main benefits of nise tablets in hindi below:-

निस टेबलेट्स शरीर में ‘साइक्लोऑक्सीजिनेज’ (cyclooxyzenes) को ब्लॉक कर देते हैं; जो प्रोस्टाग्लैंडीन इन्फ्लेशन और जोड़ों की सूजन या किसी तेज दर्द का मुख्य कारक होता है।

tablet benefits in hindi - फायदे

इसीलिये निस टेबलेट्स का इस्तेमाल तेज दर्द, र्ह्यूमेटाइड आर्थराइटिस, पुराने जोड़ों के दर्द, डिसमेनोरिया आदि के इलाज में सफलतापूर्वक किया जाता है।

दरअसल, निस टेबलेट फ्री-रेडिकल्स, हिस्टामाइन, प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम्स आदि उन सारे कारकों को ‘टारगेट’ करती है जो सूजन के लिए जिम्मेदार होते हैं। और इस तरह निस टेबलेट के प्रयोग द्वारा इन समस्याओं से निजात मिलती है।

यह भी पढ़ें ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट उपयोग, फायदे

निस टेबलेट कब नहीं लेना चाहिये (When not to Take Nise Tablets)

Consider these conditions in hindi when you should not take nise tablets:-

अगर आपको निस टेबलेट्स में मौजूद ‘इंग्रेडिएंट्स’ (ingredients) से एलर्जी है तो आप निस टेबलेट का प्रयोग न करें। साथ ही, लिवर संबंधी दिक्कतों में भी निस टेबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये।

best tablets for toothache in india

पेप्टिक अल्सर (peptic ulcer) या एब्डोमिनल स्वैलिंग (swelling of abdomen) की समस्या होने पर भी आपको निस टेबलेट्स का उपयोग न करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, ‘कोरोनरी बाईपास सर्जरी’ में निस टेबलेट लेने की मनाही रहती है।

यह भी पढ़ें: omee d tablet uses in hindi

निस टेबलेट्स के दुष्प्रभाव (Side-effects of Nise Tablets in Hindi)

Lets have a look at the side-effects caused by nise tablet in hindi:-

निस टेबलेट का उपयोग तेज शरीर में सूजन या दर्द-बुखार आदि समस्याओं में बड़ी राहत प्रदान करता है। पर अगर हम इसका डॉक्टर के निर्देशानुसार नियमित सेवन नहीं करते, यानी इसके ‘डोज़’ आदि के प्रति लापरवाही बरतते हैं, तो हमें इसके नुकसान यानी साइड-इफैक्ट्स भी झेलने पड़ सकते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

निस टेबलेट्स से होने वाले साइड-इफेक्ट्स में आपको एसिडिटी, चक्कर आना, एब्डोमिनल पेन, मतली और उल्टी, त्वचा पर रैशेज यानी चकत्ते आदि लक्षण नजर आ सकते हैं।

क्या आपको यह पढ़ने में रुचि हैंCetirizine tablet uses in hindi

निस टेबलेट की कार्यविधि (Functions of Nise Tablets in Hindi)

Let us discuss about the main functions of nise tablet in hindi:-

निस टेबलेट्स शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन के प्रोडक्शन (production of prostaglandin) को ब्लॉक करके पीड़ित की स्थिति में सुधार लाने का काम करती हैं। निस टेबलेट साइक्लोऑक्सीजिनेज़ को ब्लॉक करके अपना काम करती है।

tablet dosage per day

वास्तव में साइक्लोऑक्सीजिनेज़ एक तरह का एंजाइम होता है, जो हमारे शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन का उत्पादन करता है। और प्रोस्टाग्लैंडीन ही जोड़ों में सूजन व दर्द का प्रमुख कारण बनता है।

निस टेबलेट्स द्वारा इस प्रक्रिया को अवरूद्ध किये जाने से हमें तेज दर्द में राहत महसूस होती है।

क्या आप यह पढ़ने में भी रुचि रखते हैं – ofloxacin tablet uses in hindi

निस टेबलेट के विकल्प (Substitutes of Nise Tablets in Hindi)

निस टेबलेट्स के बाजार में तमाम विकल्प मौजूद हैं। जो कुछ इस प्रकार से हैं –

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • निमेगेसिस टेबलेट्स (nimegesic tablets -by- Alembic Limited),
  • लुपिसुलाइड टेबलेट्स (lupisulide tablets -by- Lupin Ltd.),
  • रेम्यूलॉइड टेबलेट्स (remulide tablets -by- zydus cadila)
  • निमरेस्ट टेबलेट्स (nimrest tablets -by- ranbaxy laboratories Ltd.)
  • पैमस्यूलाइड टैबलेट्स (pansulide tablets -by- rusan health care pvt Ltd.)

इस दवा के बारे में भी जाने: Metronidazole tablet uses in hindi

निस टैबलेट्स की खुराक (Dosage of Nise Tablets in Hindi)

Below we have explained the dosage of nise tablets in hindi you must consider reading:-

निस टेबलेट की खुराकों का निर्धारण डॉक्टर द्वारा रोगी के आयु, लिंग और रोग की गंभीरता के साथ ही पिछले ‘मेडिकल-रेकॉर्ड’ को देखते हुये की जाती है। हमें इस मामले में डॉक्टर के दिशानिर्देशों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

dosage per day per kg schedule

अगर निस टेबलेट की कोई खुराक कभी आपसे ‘मिस’ हो जाती है, या कुछ दुष्प्रभाव के लक्षण दिखते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको बिना देर किये नजदीकी डॉक्टर से परामर्श करना चाहिये। निस टैबलेट्स को बिना तोड़े साबुत निगलना होता है।

यह भी पढ़ें: meftal spas tablet uses in hindi

निस टेबलेट से संबंधित जरूरी जानकारियां (Facts about Nise Tablets)

List of precautions you need to take while using nise tablet in hindi:-

निस टेबलेट के इस्तेमाल से पहले हमें कुछ बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए। जैसे –

tablet information in hindi - महत्वपूर्ण जानकारियां

  • निस टैबलेट्स का प्रभाव आप पर एक घंटे में दिखने लगता है, और इसके प्रभावी बने रहने की अवधि अमूमन पांच घंटे तक है।
  • चूंकि निस टैबलेट्स का उपयोग करने वाली गर्भवती महिलाओं में गर्भस्थ शिशु पर इसके कुछ साइड-इफेक्ट्स देखे गये हैं, इसलिये गर्भवती महिलाओं को निस टेबलेट न लेने की सलाह दी जाती है।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी निस टैबलेट्स का प्रयोग करने से मना किया जाता है, क्योंकि निस टैबलेट्स में पाये जाने वाले तत्व मां के दूध के ज़रिये नवजात बच्चे में पहुंचकर उसे क्षति पहुंचा सकते हैं।
  • निस टैबलेट्स लेने के बाद अगर आपको इसके कुछ साइड-इफेक्ट्स नजर आते हैं, तो ऐसी अवस्था में ड्राइविंग न करें।
  • अगर आपको लिवर या किडनी से जुड़ी कोई समस्या है, तो निस टैबलेट्स का इस्तेमाल डॉक्टर से परामर्श लेकर करें।
  • निस टेबलेट दवा का शराब के साथ ‘रिएक्शन’ बहुत बुरा होता है। इसलिये निस टैबलेट्स का सेवन करते समय शराब से परहेज़ करें। शराब के साथ निस टैबलेट्स लेने पर आपको कमजोरी, मतली, सूजन, बुखार, जोड़ों का दर्द, स्किन-रैशेज़ आदि परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।
  • हालांकि निस टैबलेट्स लेने से इसकी आदत या लत नहीं लगती, पर इसे लेने से पहले हमें डॉक्टर से इसके बारे में पूरी जानकारी कर लेनी चाहिये।
  • पेट-दर्द आदि परेशानियों से बचने के लिये निस टैबलेट्स का इस्तेमाल भोजन के बाद पानी अथवा दूध के साथ करें।

हम चाहते हैं कि आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में बेहतर जानकारियां प्राप्त कर सकें।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस तरह हम देख सकते हैं कि निस टैबलेट्स (nise tablets) जोड़ों के दर्द और सूजन या बुखार जैसी समस्या दूर करने वाली न्यूमोस्यूलॉइड कंपोज़ीशन (numosulide composition) की एक सटीक दवा है, जो ‘नॉन स्टेरॉयडल’ व ‘एंटी-इंफ्लेमेटरी’ दवाओं की श्रेणी में आती है

निस टैबलेट्स का सेवन करते हुए इसका पूरा लाभ पाने के लिये हमें इसे लेने से पहले डॉक्टर से इसके बारे में जरूरी जानकारी अवश्य लें लेनी चाहिये। यदि आप अपने शरीर में किसी भी प्रकार की समस्या देख रहे हैं और आप चाहते हैं कि इसका इलाज हो।

तो इसका सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप डॉक्टर को दिखाएं। क्योंकि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह नहीं है और हम इस लेख में दी गई जानकारी की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करते हैं। 

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital

Recently Joined
June 6, 2023
August 18, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.