Menu
X
image

डेक्सामेथासोन टेबलेट (Dexamethasone Tablet): उपयोग, फायदे, नुक्सान व् कैसे प्रयोग करें

Tablet of Contents

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जो बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल भी नहीं मिलती है। यह दवा बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है और इसके एक से अधिक उपयोग है।

इस टैबलेट के बारे में आप सभी ने लगभग सुना होगा। इस टैबलेट का नाम डेक्सामेथासोन टैबलेट है। आइए शुरू करते है सबसे पहले इसके बारे में जानना।

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स के बारे में जानें (Dexamethasone Tablets in Hindi)

डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) ‘स्टेरॉयड ग्रुप’ में आने वाली एक कॉर्टिकोस्टेरॉयड मेडिसिन (corticosteroid medicine) है, जो टैबलेट्स, इंजेक्शन, क्रीम और घोल के‌ रूप में बाजार में उपलब्ध है। इसे कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा तैयार किया जाता है।

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स में ‘इम्यूनोसप्रेसैंट’ और ‘एंटी-इंफ्लेमेटॅरी’ (anti-inflammatory) गुण मौजूद होते हैं जो संक्रामक रोगों से लड़ने व सूजन कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गौरतलब है कि डेक्सामेथासोन ‘कोरोनाकाल’ में एक बहुत ही कामयाब दवा बनकर उभरी।

capsule uses in hindi

भारत में डेक्सामेथासोन का इस्तेमाल साठ के दशक से होता आया है। और आज डेक्सामेथासोन टेबलेट्स की सालाना बिक्री सौ करोड़ रूपये से ऊपर की है। दरअसल ‘डेक्सामेथासोन सोडियम फॉस्फेट’ एक आम स्टेरॉयड है।

जिसके भारत में छोटे-बड़े मिलाकर कुल आठ उत्पादक हैं। वहीं, डेक्सामेथासोन के अलग-अलग ‘फॉर्म्यूलेशन्स’ यानी टेबलेट्स, इंजेक्शन वगैरह बनाने वाली पंद्रह से ज्यादा कंपनियां देश में हैं।

एल्बेंडाजोल दवा के बारे में जानने के लिए यहां पर क्लिक करें: Albendazole tablet uses in hindi

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स की कीमत (Dexamethasone Tablets Price)

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स बेहद सस्ते दामों में उपलब्ध हैं। भारत सरकार के ‘ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर‘ पॉलिसी के तहत डेक्सामेथासोन के पर्याप्त टेबलेट्स पांच-दस रूपये में खरीदे जा सकते हैं।

medicine price in india

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स 0.5 एमजी मात्रा की तीस गोलियों का एक पत्ता केवल सात रूपये में आ जाता है।

इसके अलावा यदि आप अपने शरीर में किसी भी तरह के संक्रमण से परेशान है तो आइए जानते हैं आज़िथ्रल 500 टैबलेट के उपयोग से हम इन सभी समस्याओं से कैसे छुटकारा पा सकते हैं।

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स के फायदे (Dexamethasone Tablets Benefits in Hindi)

डेक्सामेथासोन का प्रयोग एलर्जी, ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ (multiple schelerhoisis), जोड़ों की सूजन, दिमाग या रीढ़ की नसों में सूजन, क्रुप, कुशिंग-सिंड्रोम या एड्रीनल ग्लैंड की ‘इन्एफ़िशिएंसी’ यानी ‘कुशिंग-सिंड्रोम’ जैसी शारीरिक समस्याओं को दूर करने में किया जाता है।

fayde aur nuksaan in hindi

संक्रमण में डेक्सामेथासोन टेबलेट बहुत उपयोगी है। डेक्सामेथासोन टेबलेट्स कोरोना की रोकथाम में भी काफी मददगार साबित हुई। यही नहीं,कुछ कैंसर के मामलों में डेक्सामेथासोन का प्रयोग किया जाता है।

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स कैंसर सेल्स को निशाना बनाती हैं, जिससे ‘कीमोथेरेपी’ का असर बढ़ता है। डेक्सामेथासोन टेबलेट्स का ‘स्पोर्ट्स-वर्ल्ड’ से भी पुराना रिश्ता है। खिलाड़ियों को लगने वाली चोटों में जल्द ‘रिकवरी’ के लिये डेक्सामेथासोन दिया जाता है।

हालांकि स्टेरॉयड कैटेगरी में आने से डेक्सामेथासोन टेबलेट्स को अंतरराष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी द्वारा खिलाड़ियों के लिये ‘बैन’ कर दिया गया है; पर उपचार में इसका प्रयोग हो सकता है।

नोट: अजित्रोमायकिन एक मशहूर दवा है जिसका नाम बीमारी के समय पर आमतौर पर लिया जाता है इस दवाई के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें और जानें कि यह किस तरह मददगार सिद्ध हो सकती है – azithromycin tablet uses in hindi

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स का उपयोग (Dexamethasone Tablets Uses in Hindi)

डेक्सामेथासोन एलर्जी, संक्रामक रोगों, दमा, आंखों की समस्याएं, नेफ्रोटिक सिंड्रोम, विभिन्न चर्मरोग, इंफ्लैमेटरी डिसीज़, कैंसर, आर्थराइटिस, गाउट आदि बीमारियों का प्रभावी ढंग से इलाज करता है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

इस दवा का इस्तेमाल आयराइटिस के लिए किया जाता है। वास्तव में कोर्टिकोस्टेरॉयड मेडिसिन डेक्सामेथासोन टेबलेट्स बहुत सारी अन्य बीमारियों में भी बहुत कारगर साबित होती हैं।

  • डर्मेटाइटिस में भी लाभकारी
  • दमा के रोगियों के लिए भी फायदेमंद है।
  • गाउट की समस्या में भी
  • गठिया बाई जैसे रोगों के लिए भी
  • चर्म रोग के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है।
  • इन्फ्लेमेटरी डिजीज के दौरान भी इस दवाई का सेवन डॉक्टर बताते हैं।
  • नेफ्रोटिक सिंड्रोम में भी इस के फायदे देखे गए हैं।
  • एनाफ्लैटिक शॉक में भी यह दवा एक अच्छी दवा साबित होती है।
  • मल्टीपल स्केलेरोसिस के रोगी भी इसे ले सकते हैं।
  • ब्रेन ट्यूमर जैसे घातक बीमारी के दौरान भी डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह देते हैं।
  • आईडियोपैथिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा के दौरान भी इस दवा का प्रयोग उपयोगी है। 

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स का इस्तेमाल ज्यादातर ‘प्रीमैच्योर’ प्रसव के दौरान प्रसव-प्रक्रिया तेज करने के लिये भी किया जाता है। इसके अलावा ल्यूकेमिया, मल्टीपल माइलोमा के इलाज में भी डेक्सामेथासोन टेबलेट्स प्रभावी हैं।

यहां पर क्लिक करें और जानें सिटीजन दवा के बारे में सभी कुछ: सिट्रिजीन टेबलेट युजिज

डेक्सामेथासोन टेबलेट कैसे काम करती है (Dexamethasone Functions in Hindi)

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स ‘सिंथेटिक कॉर्टिकोस्टेरॉयड’ की कैटेगरी में आने वाली दवा है। जो हमारे शरीर की कोशिकाओं में पहुंचकर ‘ग्लूकोकॉर्टिकोइड रिसेप्टर्स’ से मिलकर एक यौगिक बनाती है, और इसी तरह कोशिका-केंद्रक में प्रवेश करती है।

Dawa-kaise-kaam-karti-hai

कोशिका-केंद्रक यानी ‘न्यूक्लियस’ में यह डीएनए से जुड़कर जैविक हॉर्मोन्स के प्राकृतिक प्रभावों को अभिप्रेरित करती है। इसके अलावा, जब हमारे शरीर में कोई संक्रमण होता है तो शरीर उससे लड़ने के लिये शरीर में ‘फ्लुइड्स’ निकलते हैं, जिससे सूजन पैदा होती है।

डेक्सामेथासोन टेबलेट इन फ्लुइड्स की मात्रा कम करता है, और इस तरह सूजन भी उतर जाती है।

डेक्सामेथासोन के नुकसान या दुष्प्रभाव (Side-effects of dexamethasone in Hindi)

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स अनाप-शनाप तरीके से और बिना डॉक्टरी सलाह के लेने पर आपको इसके दुष्प्रभाव भी झेलने पड़ते हैं। डेक्सामेथासोन टेबलेट्स के साइड-इफेक्ट्स के रूप में आपको हल्के, गंभीर या फिर मध्यम असर वाले लक्षण नजर आ सकते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

You may also like to read the hindi version of ofloxacin tablet uses in hindi here.

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स के गंभीर दुष्प्रभावों में – मंदनाड़ी, धुंधली दृष्टि, एलर्जी, एडिमा, हड्डियों और दांतों की कमजोरी, शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स असंतुलन, पेड़ू में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

डेक्सामेथासोन टेबलेट गलत तरीके से लेने पर मध्यम स्तर के दिखने वाले ‘साइड-इफेक्ट्स’ में – शरीर में ग्लूकोज़ का लेवल बढ़ना, शरीर में सोडियम का स्तर बढ़ना और पोटैशियम का घटना, एड्रीनल इन्एफ़िशिएंसी, मोतियाबिंद, उच्च रक्तचाप, आंखें आना और स्मृति-भ्रंश शामिल हैं।

डेक्सामेथासोन टेबलेट के हल्के या सामान्य दुष्प्रभावों के अंतर्गत त्वचा पर जलन, खुश्की, खुजली और रैशेज की समस्या, सर चकराना, बुखार आना, भूख न लगना आदि लक्षण दिखते हैं।

डेक्सामेथासोन टेबलेट इस्तेमाल करते समय बरती जाने वाली सावधानियां (Precautions in Hindi)

डेक्सामेथासोन एक डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है, जिसे बिना डॉक्टरी सलाह के लेना घातक हो सकता है। साथ ही, डेक्सामेथासोन टेबलेट्स का इस्तेमाल करते समय हमें कुछ दूसरी दवाओं और नशीले पदार्थों का परहेज करना जरूरी है।

अन्यथा डेक्सामेथासोन टेबलेट्स लेने से फायदे की बजाय हमें गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

सावधान: मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के बारे में सभी कुछ जानने के लिए यहां पर क्लिक करें और जाने यह आपको किस तरह फायदे व नुकसान पहुंचा सकती है

हालांकि डेक्सामेथासोन टेबलेट्स के कोई बहुत गंभीर दुष्प्रभाव नहीं देखे जाते, पर इसे इस्तेमाल करने के पहले हमें कुछ बातें ख्याल में रखनी जरूरी हैं, जैसे –

  • गर्भवती महिलाओं को डेक्सामेथासोन टेबलेट्स नहीं लेना चाहिये,
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी डेक्सामेथासोन टेबलेट डॉक्टर की देखरेख में ही लेना चाहिये,
  • हालांकि डेक्सामेथासोन टेबलेट्स की लत नहीं लगती, पर इसे डॉक्टर से परामर्श किये बिना न लेना शुरू करें,
  • इसके अलावा लिवर और किडनी के रोगियों को भी डेक्सामेथासोन टेबलेट्स का प्रयोग करने से बचना चाहिये,
  • हृदय रोगियों को भी डेक्सामेथासोन न लेने की सलाह दी जाती है।

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स की खुराक और लेने का सही तरीका (dosage and proper way of intaking tablet)

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स डॉक्टर के बताए अनुसार ही लें। डेक्सामेथासोन टेबलेट, सीरप, इंजेक्शन कई फॉर्म में आता है, इसलिये डॉक्टर आपकी समस्या की जरूरत के मुताबिक तय करते हैं कि आपको क्या लेना है।

tablet dose in hindi

इसकी खुराक डॉक्टर आपके उम्र, लिंग, शारीरिक क्षमता और रोग की गंभीरता के अनुसार तय करता है।

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स लेने वाले तमाम लोगों को नींद न आने की दिक्कत हो सकती है। क्योंकि यह तुरंत आपको ऊर्जा से प्रेरित कर देता है, और इस तरह आपकी नींद में खलल पैदा होता है। इस समस्या से बचने को डेक्सामेथासोन टेबलेट्स सुबह के वक्त लें।

किन रोगों में डेक्सामेथासोन नहीं लेना चाहिये (when not to take dexamethasone)

हमने देखा कि डेक्सामेथासोन टेबलेट्स बहुत सारी बीमारियों से लड़ने में मददगार है। पर कुछ रोग ऐसे भी हैं जिनमें डेक्सामेथासोन लेना घातक सिद्ध हो सकता है, जैसे – हृदय रोग, टीवी, लिवर का योग, मायस्थेनिया ग्रेविस, ऑस्टियोपोरोसिस, डायबिटीज, मोतियाबिंद, अवसाद, डाइबिटीज़ या फिर ड्रग-एलर्जी इत्यादि।

Also read: Metfal spas tablet uses in hindi here

हालांकि इन रोगों को जानते हुए अगर आपका डॉक्टर डेक्सामेथासोन प्रेस्क्राइब करता है तो इसे लेने में कोई हर्ज नहीं।

डेक्सामेथासोन टेबलेट्स के बाजार में उपलब्ध विकल्प (substitutes of dexamethasone tablets)

डेक्सामेथासोन टेबलेट के ‘सब्स्टीट्यूट्स’ बाजार में बहुत सारे मौजूद हैं।

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

इनमें से कुछ इस तरह हैं

  • डेक्मैक्स 4 एमजी टेबलेट (जाओ वेल फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड)
  • सिप्लॉक्स-डी आई/ईयर ड्रॉप (सिप्ला लिमिटेड)
  • अपड्रॉप्स डीएम आई-ड्रॉप (अजंता फार्मा लिमिटेड)
  • गैटीलोक्स डीएम 0.1% डब्ल्यू/वी/0. 3%डब्ल्यू/वी आई-ड्रॉप (सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड)
  • मोक्सीब्लू डी आई-ड्रॉप।

क्या आप यह भी पढ़ने में इच्छुक हैं:

निष्कर्ष (Conclusion)

अब तक की चर्चा से स्पष्ट है कि डेक्सामेथासोन टेबलेट्स का इस्तेमाल संक्रमण, एलर्जी, सूजन कम करने, गठिया, दमा-अस्थमा, ल्यूपस आदि समस्याओं में किया जाता है।

यह हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूती प्रदान करता है। डेक्सामेथासोन का इस्तेमाल कैंसर में भी होता है, और इससे कीमोथेरेपी का असर बढ़ता है।

ज़ाहिर है डेक्सामेथासोन टेबलेट्स के उपयोग से हमें बहुत से रोगों में फायदा हो सकता है, पर इस दवा के दुरुपयोग से होने वाले नुकसान भी कम नहीं।

इसलिये जरूरी है कि ‘स्टेरॉयड’ वर्ग की दवा डेक्सामेथासोन‌ लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital
September 20, 2023

Recently Joined
October 14, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.